मेरठ में शादीशुदा प्रेमी जोड़े खाया जहर, दोनों की मौत
क्षेत्रीय वनाधिकारी शीतल प्रसाद पंवार ने बताया कि जनपद के ढवारसी व गारवपुर में अलग अलग दिनों में पांच मोरों की मौत हुई हिया। स्थानीय स्तर पर हुए पोस्टमार्टम में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई,इसलिए पुष्टि के लिए बिसरा आगरा केंद्र भेजा गया है। अभी रिपोर्ट नहीं आई है। यही नहीं क्षेत्र में लगातार मोरों का अचानक बीमार होना और दम तोड़ना हैरत भरा है। प्राथमिक विद्यालय सुतारी गुर्जर में घायल मोर मिलने पर ग्रामीणों ने डायल सौ पुलिस को मामले की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मोर को पकड़कर इलाज के लिए ढवारसी पशु चिकित्सक के पास ले गए। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ तेजपाल सिंह ने बताया कि सुतारी गुर्जर में मिले मोर को सिहाली जागीर ले जाकर इलाज कराया जाएगा। जैसे ही वह ठीक होगा उसे छोड़ दिया जाएगा।
एडीजी के सामने हुआ स्कूल छात्र का अपहरण, फिर क्यों बजीं यूपी पुलिस के लिए तालियां,पढ़िए इस खबर में