दैनिक राशिफलः आज मिथुन, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि वालाें की एेसे खुलेगी किस्मत
ये बोले भाजपा नेता
इस मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषिपाल नागर ने कहा कि ये जानबूझकर भाजपा को बदनाम करने की साजिश है।किसानों के साथ भाजपा पूरी तरह है उनसे बात की जाएगी।
रेलयात्री कृप्या धान दें, रविवार आज ये कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, रेलवे ट्रैक की हाेनी है मरम्मत
पुलिस भी डटी
वहीँ इंस्पेक्टर मंडी धनौरा नवाब सिंह ने बताया कि बोर्ड हटाने को लेकर किसानों और ग्रामीणों से वार्ता जारी है। अगर बात नहीं बनी तो शांति भंग की आशंका में बोर्ड हटवा दिया जायेगा।
जज्बाः सेना में भर्ती हाेने के लिए यहां एक रात पहले ही लाईन में लग गए युवाः देंखे वीडियाे
बेहद नाराज हैं किसान
वहीँ किसानों और ग्रामीणों के तेवर बिलकुल भी नरम नहीं हैं। गांव के गुरमीत,आशा देवी,हर्षित सिंह ने कहा कि अभी ये शुरुआत है। सरकार ने जो व्यवहार किसानों के साथ किया अब ये बोर्ड हर गांव के बाहर लगा नजर आएगा। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष डूंगर सिंह ने किसानों को समझाने के लिए गांव में डेरा डाल दिया है। उन्होंने कहा कि बातचीत से किसान मां जायेंगे। पुलिस को जोर जबर्दश्ती करने से रोक दिया गया है।
पैसों के लिए बेटी की उम्र से तीन गुना बड़े शख्स से मां करा रही थी शादी, बेटी ने कर दिया यह काम
ये लगा दिया बोर्ड
यहां बता दें कि शनिवार को तहसील धनौरा का गांव रसूल आज अचानक चर्चा में आ गया,गांव के बाहर एक बोर्ड लगा दिया गया है। जिस पर किसान एकता जिंदाबाद का नारा लिखने के साथ ही एक अच्छी खबर भाजपा के लिए नहीं लिखी है। इस पर लिखा है कि बी जे पी वालों का इस गांव में आना सख्त मना है। जान माल की स्वंय रक्षा करें। सौजन्य से किसान एकता, रसूलपुर माफ़ी,अमरोहा। इस बोर्ड के लगने से स्थानीय भाजपा के साथ ही पुलिस प्रशासनिक खेमे में भी हडकम्प मच गया है।