scriptMoradabad News: यूट्यूब पर वीडियो देखकर छापने लगे नकली नोट, दिवाली पर खपाने की तैयारी में थे | Fake notes started being printed in Moradabad after watching videos on YouTube | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad News: यूट्यूब पर वीडियो देखकर छापने लगे नकली नोट, दिवाली पर खपाने की तैयारी में थे

Moradabad News: यूपी की मुरादाबाद पुलिस ने 2.28 लाख रुपए के जाली नोटों के साथ 2 जाली करेंसी तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक अमरोहा और दूसरा मुरादाबाद के ही पाकबड़ा कस्बे का रहने वाला है।

मुरादाबादOct 22, 2024 / 08:29 am

Mohd Danish

Fake notes started being printed in Moradabad after watching videos on YouTube

Moradabad News: यूट्यूब पर वीडियो देखकर छापने लगे नकली नोट।

Moradabad News Today: दिवाली पर बाजार में बड़े पैमाने पर नकली नोट खपाने की योजना बनाने वाले दो युवकों को एसओजी और पाकबड़ा थाना पुलिस ने नया मुरादाबाद के सेक्टर 7 में छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के पास से 2 लाख 28 हजार 300 रुपये की नकली करेंसी, प्रिंटर व लेमिनेशन मशीन, स्क्रैनर, दो मोबाइल बरामद कर उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
सोमवार को सीओ हाईवे कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ युवक त्योहार पर बड़ी मात्रा में नकली नोट खपाने की तैयारी में है। जिसके लिए नोटों की छपाई भी की जा रही है। सूचना के बाद थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह और एसओजी प्रभारी अमित कुमार की टीम सक्रिय हो गई। रविवार रात एसओजी ने पाकबड़ा में डेरा डाल दिया।
देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने नया मुरादाबाद के सेक्टर 7 के पास से पाकबड़ा के ख्वाजा कालोनी में रहने वाले सलमान मूल निवासी गांव गौसपुर मिलक थाना डिडौली अमरोहा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सलमान से पूछताछ के बाद नया मुरादाबाद सेक्टर 7 में स्थित एक घर पर छापेमारी कर अमरोहा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नल हाशमी नगर निवासी बिलाल अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया।
मौके से प्रिंटर, स्क्रैनर, लेमिनेशन मशीन, दो मोबाइल फोन, पेपर कटर, स्टील पैमाना, समेत नोट छापने के कागज व अन्य उपकरण बरामद किए हैं। साथ ही 500 के 423 और 100 के 168 नकली नोट भी आरोपियों के कब्जे से बरामद किए गए। इस तरह आरोपियों के पास से 2 लाख 28 हजार 300 रुपये की जाली करेंसी बरामद की गई है। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि सबसे पहले हम असली नोट को स्कैनर पर डालकर उसकी कॉपी करते हैं।
यह भी पढ़ें

कलक्ट्रेट में गरजे किसान, नारेबाजी कर निकाला जुलूस, कई मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

बाद में उसे एडिट करके असली नोट का रूप देते हैं। इसके बाद उसका प्रिंट निकाल कर पैमाना और पेपर कटर से काट कर असली नोट की तरह बना लेते हैं। नोट तैयार करने के बाद जगह-जगह उसे असली नोट की तरह चला देते हैं। सीओ ने बताया कि इस मामले में पाकबड़ा थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।

Hindi News / Moradabad / Moradabad News: यूट्यूब पर वीडियो देखकर छापने लगे नकली नोट, दिवाली पर खपाने की तैयारी में थे

ट्रेंडिंग वीडियो