scriptमोदी के इस कद्दावर सांसद को 2014 से भी ज्यादा मिले वोट, लेकिन नसीब नहीं हुई जीत | Ex mp sarvesh singh get much more vot according last election but loss | Patrika News
मुरादाबाद

मोदी के इस कद्दावर सांसद को 2014 से भी ज्यादा मिले वोट, लेकिन नसीब नहीं हुई जीत

-हैरानी मुरादाबाद लोकसभा सीट को लेकर हुई।
-सर्वेश सिंह को 2014 के मुकाबले कहीं ज्यादा वोट मिले, फिर भी वे अपनी सीट नहीं बचा सके।

मुरादाबादMay 24, 2019 / 04:35 pm

jai prakash

moradabad

मोदी के इस कद्दावर सांसद को 2014 से भी ज्यादा मिले वोट, लेकिन नसीब नहीं हुई जीत

मुरादाबाद: भाजपा ने 2014 के मुकाबले भले ही प्रचंड बहुमत के साथ इस बार जीत हासिल कर सरकार बना ली हो, लेकिन मुरादाबाद मंडल में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। सभी छह सीटों पर उसे सपा-बसपा गठबंधन उम्मीदवारों ने शिकस्त दी है। वहीँ सबसे ज्यादा हैरानी मुरादाबाद लोकसभा सीट को लेकर हुई। जिसमें निर्वतमान सांसद सर्वेश सिंह को 2014 के मुकाबले कहीं ज्यादा वोट मिले, लेकिन फिर भी वे अपनी सीट नहीं बचा सके।

भाजपा के प्रचंड बहुमत की कांग्रेस ने बताई यह बड़ी वजह, भाजपाई हैरान

पिछली बार से भी मिले ज्यादा
भाजपा सांसद और उम्मीदवार सर्वेश सिंह को इस बार 551538 वोट मिले जबकि 2014 में उन्हें 485224 वोट मिले थे। तब सर्वेश सिंह के मुकाबले डॉ एस टी हसन को 397720 वोट मिले थे लेकिन इस बार उन्हें 649416 वोट मिले। जिसने सर्वेश सिंह से न सिर्फ सीट छीन ली,बल्कि उनके भविष्य के लिए राजनीतक कैरियर पर सवाल भी खड़े कर दिए। सर्वेश सिंह इस पूरे मंडल में सबसे दबंग नेता के रूप में जाने जाते हैं। लेकिन इस बार पिछली बार से ज्यादा वोट मिलने के बाद मिली हार से उनके समर्थक ख़ासा निराश हैं।

बुलंदशहर: ट्रांसफॉर्मर फटने से सोती हुई किशोरी की मौत, दो लड़कियों की हालत गंभीर

हर विधानसभा से मिले वोट
वहीँ उधर मुरादाबाद लोकसभा सीट में शामिल सभी पांचों विधानसभाओं में से सपा उम्मीदवार डॉ एस टी हसन को जमकर वोट मिला है। सबसे ज्यादा कांठ और ठाकुरद्वारा से मिला है। जबकि कांठ में भाजपा के विधायक भी हैं। वहीँ अब ये बात निकलकर आई है कि भाजपा की हार की एक बड़ी वजह पार्टी में गुटबाजी भी रही। क्यूंकि राज्य मंत्री भूपेन्द्र चौधरी और सांसद सर्वेश सिंह की अदावत किसी से छिपी नहीं है।

Hindi News / Moradabad / मोदी के इस कद्दावर सांसद को 2014 से भी ज्यादा मिले वोट, लेकिन नसीब नहीं हुई जीत

ट्रेंडिंग वीडियो