2019 लोकसभा चुनाव से पहले BJP जुटाएगी दलितों के आधार नंबर, जानिए क्या है वजह
इन जानवरों की कुर्बानी क़ुबूल
मौलाना रईस अशर्फी ने बताया कि इस्लामिक सिद्धांत के मुताबिक जो जानवर हलाल हैं सिर्फ उन्ही की कुर्बानी देनी है। सिर्फ चार पैर वाले जानवरों की कुर्बानी क़ुबूल है। इनमें बकरा,भेड़,ऊंट,भैंस आदि। लेकिन पिछले कुछ सालों में कई पशुओं पर कुर्बानी देने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया। खासकर गौ वंशीय पशुओं पर। योगी सरकार ने पूरी तरह गाय और बैल की कुर्बानी प्रतिबंधित कर दी है। यही नहीं ऊंट को लेकर भी कुर्बानी न करने की सलाह दी गयी है। जिस पर मौलाना रईस अशर्फी के मुताबिक अगर हमारी सरकार जिस चीज को मनाही कर रही है उसकी कुर्बानी नहीं देनी चाहिए।
जानिए पीएम मोदी के नाले की गैस से चाय बनाने वाली बात में कितनी है सच्चार्इ, इन युवकों ने किया साबित
ऐसे जानवरों की न दें कुर्बानी
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुर्बानी का जानवर तंदुरुस्त हो,दिखने में खूबसूरत हो ऐसे ही जानवर की कुर्बानी दी जाए। वहीँ बीमार,लंगड़ा, कटा फटा जानवर की कुर्बानी क़ुबूल नहीं होगी। जबकि गाय देने वाली भैंस या गाय जिसका बछड़ा या बच्चा छोटा है उसका दूध पीता है उसकी कुर्बानी से बचना चाहिए।साथ ही उन्होंने कोई भी नयी परमपरा नहीं डालने की अपील भी नागरिकों से की और कहा अमन और चैन से पर्व मनाएं।
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, यूपी के इन जिलों में जल्द दौड़ेगी रैपिड रेल
तैयारियां मुकम्मल
यहां बता दें कि मुरादाबाद में बकरीद की तैयारियां पूरी हो गयीं हैं। ईदगाह में नमाज के लिए सुरक्षा वय्स्व्था बढ़ा दी गयी है। नगर निगम कर्मियों ने ईदगाह को पूरी तरह साफ़ कर वहां नमाजियों के लिए सफें बिछा दी हैं। इसके साथ ही कल सुबह नमाज के वक्त रामपुर रोड पर वाहनों की आवाजाही 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी। पुलिस के साथ पीएसी व रैपिड एक्शन फ़ोर्स भी तैनात रहेगी।