यहां पारे ने तोड़ दिया पिछले पांच साल का रिकार्ड, एनसीआर में अभी आैर बढ़ेगी गर्मी
सहरी के समय रोजेदारों इस ताकतवर को जरूर खाते हैं, जानिए इसके बारे में
तीन दिन पहले कुत्तों ने बनाया था शिकार
दरअसल कुंदरकी थाना क्षेत्र के पांडिया गांव की रहने वाली पांच वर्षीय गुलनाज को तीन दिन पहले आदमखोर कुत्तों ने हमला कर जख्मी कर दिया था। बाग में आम लेने जा रही गुलनाज को स्थानीय लोगों ने बमुश्किल कुत्तों के हमले से जख्मी हालत में बचाया था और इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। कुत्तों के हमले से गुलनाज के चेहरे, गले और सीने पर जख्म ज्यादा गहरे थे और जख्मों से खून ज्यादा बहने के चलते डॉक्टरों ने उसे मुरादाबाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मुरादाबाद में दो दिन इलाज के बाद भी गुलनाज की हालत में सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर ले जाने को कहा। परिजन गुलनाज को मेरठ ले गए जहां डॉक्टरों ने उसकी गम्भीर हालत देखते हुए इलाज में असमर्थता जाहिर कर दी। परिजनों के मुताबिक डॉक्टरों ने उन्हें बच्ची को वापस घर ले जाने को कहा। बच्ची को लेकर वापस अपने गांव पहुंचे परिजन किसी चमत्कार की उम्मीद लगाएं हुए है।
उपचुनाव से पहले डिप्टी सीएम इस जगह करेंगे जनसभा को संबोधित
कैराना उपचुनाव : बीजेपी के इस मंत्री ने कह दी ऐसी बात कि सपा में मच गई खलबली
चेहरे और गर्दन पर घाव से बचना होता है मुश्किल
डॉक्टरों के मुताबिक चेहरे और सीने पर काटने के चलते गुलनाज हाइड्रोफोबिया का शिकार हो गयी है ऐसे मरीजों को बचाया जाना मुमकिन नहीं होता है। डॉक्टरों के मुताबित हाइड्रोफोबिया का वायरस चेहरे और सीने पर कुत्ते के काटने से तेजी से दिमाग पर असर डालना शुरू करता है। आदमखोर कुत्तों के हमले से जनपद में पिछले साल एक दर्जन से ज्यादा मासूमों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। फिलहाल मासूम बच्ची के परिजन पल पल मर रही बच्ची के लिए बेचैन हैं।
जिस बात पर बसपा ने नहीं खोले अपने पत्ते, उस पर आरएलडी ने कर दिया बड़ा खुलासा
भाजपाइयों ने फूंक दिया मुख्यमंत्री का पुतला, इसलिए था इनमें आक्रोश
कुत्तों की रोकथाम का नहीं बना प्लान
आवारा कुत्तों के काटने से रोजाना सरकारी अस्पताल में तीस से चालीस लोग पहुंच रहे हैं। जबकि नगर निगम और स्थानीय निकाय इनकी नसबंदी नहीं कर रहा,जिसका खामियाजा गुलनाज जैसे न जाने कितनों को भुगतना पड़ रहा है। हालात ये हैं कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कुत्तों से बचाव के लिए क्या प्लान बनाया जाए उस पर विचार तक नहीं किया है।