scriptलोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में अंतर्कलह, इस बड़े नेता के खिलाफ बंटवा दिए आपत्तिजनक पर्चे, कई नेता लखनऊ तलब | Dispute in BJP before the Lok Sabha election 2019 at Amroha | Patrika News
मुरादाबाद

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में अंतर्कलह, इस बड़े नेता के खिलाफ बंटवा दिए आपत्तिजनक पर्चे, कई नेता लखनऊ तलब

आपत्तिजनकर पर्चा प्रकरण में पार्टी हाईकमान ने कई पदाधिकारियों को किया लखनऊ तलब

मुरादाबादOct 21, 2018 / 11:33 am

lokesh verma

BJP

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में अंतर्कलह, इस बड़े नेता के खिलाफ बंटवा दिए आपत्तिजनक पर्चे, कई नेता लखनऊ तलब

अमरोहा. भाजपा गुटबाजी का एक नया मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हाल ही अमरोहा के जिलाध्यक्ष बनाए गए ओमप्रकाश गोला के खिलाफ पर्चे छपवाकर बटवा दिए गए, जिसमें जिलाध्यक्ष के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है। अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जानकारी मिली है कि यह प्रकरण पर पार्टी हाईकमान तक जा पहुंचा है। पार्टी हाईकमान ने इस गंभीरता से लेते हुए जिले के कई पदाधिकारियों को लखनऊ तलब कर लिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस प्रकरण में कुछ पदाधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है।
अमृतसर ट्रेन हादसे पर आजम खान ने जताया दुख, बोले- ये हैं घटना के असली जिम्मेदार

दरअसल, हाल ही में पार्टी हाईकमान ने जिलाध्यक्ष डॉ. ऋषिपाल नागर को हटाकर ओमप्रकाश गोला को भाजपा का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया था। बताया जा रहा है कि जिलाध्यक्ष की रेस में कई पदाधिकारियों के नाम थे, लेकिन पार्टी हाईकमान ने ओमप्रकाश गोला जिलाध्यक्ष बना दिया। इस नियुक्ति के बाद स्थानीय संगठन में विरोध की सुगबुगाहट तेज हो गई। हालांकि पार्टी हाईकमान के निर्णय के सामने कोई खुलकर सामने नहीं आया, लेकिन किसी ने जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोला के खिलाफ पर्चे छपवाकर बटवा दिए। इस पर्चों में जिलाध्यक्ष के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है।
अमृतसर हादसे को लेकर योगी की इस महिला मंत्री ने दिया ये बड़ा बयान

जैसे ही पर्चे लोगों के पास पहुंचे तो भाजपाइयों में हड़कंप मच गया और स्थानीय राजनीतिक माहौल भी गरमा गया। हालांकि इस प्रकरण में कोई भी पदाधिकारी सामने नहीं आया और न ही किसी ने बयान दिया। जिले में चर्चा है कि पर्चा प्रकरण संगठन की अंदरूनी गुटबाजी के कारण हुआ है। जानकारी मिली है कि यह प्रकरण पर पार्टी हाईकमान तक जा पहुंचा है। पार्टी हाईकमान ने इस गंभीरता से लेते हुए जिले के कई पदाधिकारियों को लखनऊ तलब कर लिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस प्रकरण में कुछ पदाधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है।
छिपते-छिपाते इमारत की 15वीं मंजिल पर पहुंचे युवक-युवती और फिर कर दिया ये काम

यहां बता दें कि जिलाध्यक्ष के विरोध का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले जब डॉ. ऋषिपाल नागर को जिलाध्यक्ष बनाया गया था तब भी संगठन के ही कुछ लोगों ने उनका विरोध किया था।

Hindi News / Moradabad / लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में अंतर्कलह, इस बड़े नेता के खिलाफ बंटवा दिए आपत्तिजनक पर्चे, कई नेता लखनऊ तलब

ट्रेंडिंग वीडियो