scriptदीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक रिलीज, सिनेमाघर के बाहर तैनात रही फोर्स | Deepika padukon film chapak released with security | Patrika News
मुरादाबाद

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक रिलीज, सिनेमाघर के बाहर तैनात रही फोर्स

Highlights -दीपिका पादुकोण की फिल्म के बहिष्कार का किया था ऐलान -जेएनयू जाने पर भड़के थे भाजपा समर्थक संगठन -सोशल मीडिया पर चला था फिल्म के बहिष्कार का कैम्पेन -शहर के सभी मल्टीप्लैक्स में शांति पूर्वक देखी गयी फिल्म

मुरादाबादJan 10, 2020 / 04:51 pm

jai prakash

chapak.jpg

मुरादाबाद: फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को लेकर जारी विरोध के चलते आज रिलीज किया गया। कई संगठनों ने फिल्म के बहिष्कार का ऐलान किया था। महानगर के सभी मल्टीप्लैक्स में फिल्म रिलीज हुई। वहीँ सुरक्षा को लेकर पुलिस तैनात रही। कहीं भी कोई भी विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ।

1 अप्रैल से UP में बदल जाएगी शराब बिक्री की प्रक्रिया, जारी होने जा रहा नया नोटिफिकेशन

ये है मामला
शुक्रवार को रिलीज अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक पर पुलिस अलर्ट जारी किया गया है। कई संगठनों ने फिल्म का विरोध करने की धमकी दी है। दरअसल, हाल ही में दिल्ली के जेएनयू में छात्र गुटों के बीच बड़ा विवाद हो गया था। इसके बाद एक पक्ष के समर्थन में दीपिका पादुकोण जेएनयू पहुंच गई थीं। इसके बाद तमाम हिंदू संगठनों में आक्रोश पनप गया और दीपिका पादुकोण व फिल्म छपाक का जमकर सोशल मीडिया से लेकर सिनेमाघरों तक विरोध शुरू हो गया। अनहोनी की आशंका के चलते मिगलानी सिनेमाघर समेत मॉल के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। एसएसपी अमित पाठक के मुताबिक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने पर वेस्ट यूपी में भी दिखा गुस्सा, एबीवीपी के छात्रों ने फूंका पुतला

कोई नहीं निकला
यहां बता दें कि कई संगठनों ने दीपिका पादुकोण और उनकी फिल्म को लेकर कैम्पन भी चलाया लेकिन उतनी सफलता नहीं मिली। मुरादाबाद में किसी भी संगठन ने विरोध की जहमत तक नहीं उठाई।

Hindi News / Moradabad / दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक रिलीज, सिनेमाघर के बाहर तैनात रही फोर्स

ट्रेंडिंग वीडियो