scriptइस शहर में बेख़ौफ़ हुए बदमाश, बीजेपी विधायक के ऑपरेटर का अपहरण कर की लूटपाट | Criminal kidnap and looted bjp mla staff | Patrika News
मुरादाबाद

इस शहर में बेख़ौफ़ हुए बदमाश, बीजेपी विधायक के ऑपरेटर का अपहरण कर की लूटपाट

बदमाशों ने शहर विधायक रितेश गुप्ता के कंप्यूटर ऑपरेटर को अपहरण कर लूट लिया और उसे जंगल में ले जाकर छोड़ा।

मुरादाबादJul 28, 2018 / 11:08 am

jai prakash

moradabad

इस शहर में बेख़ौफ़ हुए बदमाश, बीजेपी विधायक के ऑपरेटर का अपहरण कर की लूटपाट

मुरादाबाद: सूबे के मुखिया और पुलिस के मुखिया भले ही पुलिस के गुणगान करते न थक रहे हों। लेकिन अपराधियों पर उत्तर प्रदेश पुलिस का खौफ बिलकुल नहीं है। जी हां कुछ ऐसा ही मामला शुक्रवार देर रात महानगर में देखने को मिला। यहां अज्ञात बदमाशों ने शहर विधायक रितेश गुप्ता के कंप्यूटर ऑपरेटर को अपहरण कर लूट लिया और उसे जंगल में ले जाकर छोड़ा। किसी तरह उसने पुलिस और विधायक को सूचना दी। विधायक के ऑपरेटर के साथ पूरे पुलिस महकमे में हडकंप मचा हुआ है। वहीँ मौके पर पहुंचे शहर विधायक ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर नारजगी जताई है।

कांवड़ यात्रा 2018: कावंड़ लाने में इन नियमों का रखें ख्याल, इनमें हुर्इ चूक तो नहीं मिल पाएगा तप का लाभ

रास्ता पूछने के बहाने किया अपहरण

प्रदेश को गुंडाराज से मुक्त करने का नारा दे रही भाजपा सरकार के दावों की पोल पर बदमाशों का दुस्साहस भारी पड़ रहा है। मुरादाबाद शहर सीट से भाजपा विधायक रितेश गुप्ता के कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिल का देर रात हथियारबंद बदमाशों ने अपहरण कर लिया। अमरोहा जनपद के रहने वाले अनिल विधायक कार्यालय से ऑटो लेकर मझोला क्षेत्र स्थित धर्मकांटे पर उतरे थे। अमरोहा जाने के लिए बस का इंतजार कर रहें थे। अनिल के मुताबिक कार सवार चार युवक उसके पास पहुंचे और उससे गाजियाबाद जाने का रास्ता पूछने लगे। अनिल कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाशों ने उसे कार में खींच लिया और उसके साथ मारपीट कर जेब में रखे बारह हजार रुपये, मोबाइल और एटीएम कार्ड छीन लिया। सड़क पर दौड़ती कार में बदमाश अनिल के साथ मारपीट करते रहें और रास्ते में अनिल के एटीएम कार्ड से पैसे निकालने की भी कोशिश की गई।

ये है कलयुग का श्रवण कुमार, अंधे दादा-दादी को कांवड़ पर बिठाकर निकला तो देखने वाले भी रह गए हैरान

जंगल में ले जाकर छोड़ा

बदमाशों द्वारा अपह्रत किये गए अनिल के साथ मारपीट और लूट के बाद बदमाश उसे कुंदरकी के पास जंगल में छोड़कर कार से फरार हो गए। अनिल किसी तरह से सड़क पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और विधायक को मामले की सूचना दी। कम्प्यूटर ऑपरेटर के अपहरण की जानकारी मिलते ही विधायक रितेश गुप्ता ने पुलिस के आलाधिकारियों से सम्पर्क किया और खुद घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अनिल को लेकर उस जगह पहुंची जहां से उनका अपहरण किया गया था। देर रात ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश में चैकिंग अभियान शुरू किया लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे।

यूपी के इस शहर का हुआ यह हाल, बारिश आैर बिजली ने यहां तोड़ दिए पिछले रिकार्ड

विधायक ने जताई हैरानी

भाजपा विधायक ने घटना पर हैरानी जताते हुए उम्मीद जताई है कि जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएंगी वही पीड़ित अनिल के मुताबिक दो बदमाशों के पास रिवाल्वर थी और बदमाश लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहें थे। अनिल का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। सीओ सिविल लाइन अपर्णा गुप्ता के मुताबिक सूचना मिलने के बाद बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमों को लगाया गया है साथ ही अनिल को जिस रास्ते से बदमाश ले गए थे उन जगहों की सीसीटीवी फुटेज भी देखी जा रही है।

शाहबेरी की तरह यहां भी ताश के पत्ते की तरह भरभरा कर गिरी इमारत, मौके पर NDRF की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी

पुलिस पर उठ रहे सवाल

विधायक कार्यालय के कर्मचारी के अपहरण की सूचना मिलने के बाद मौके पर भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से सरेराह अपहरण की घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी सवाल उठ रहें है।

Hindi News / Moradabad / इस शहर में बेख़ौफ़ हुए बदमाश, बीजेपी विधायक के ऑपरेटर का अपहरण कर की लूटपाट

ट्रेंडिंग वीडियो