दरअसल, मुरादाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस नए चेहरे पर दांव लगा सकती है। चर्चा है कि पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन की ‘ना’ के बाद पार्टी मशहूर युवा शायर इमरान प्रतापगढ़ी को टिकट देने पर विचार कर सकती है। हाल ही में प्रियंका गांधी से उनकी मुलाकात के बाद यह चर्चा और भी तेज हो गई हैं। बता दें कि इमरान कांग्रेस के पक्ष में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में चुनाव के दौरान प्रचार भी कर चुके हैं और पीएम नरेंद्र मोदी विरोधी शायरी से ही इनकी पहचान बनी है।
चुनाव को अजहर की ना की ये है वजह बता दें कि 2009 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने मुरादाबाद में नए चेहरे पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन को मैदान में उतारा था। यहां से वह अपनी सियासी पारी शुरू करते हुए जीत दर्ज कर सांसद बन गए थे। हालांकि इस बीच अजहरुद्दीन पर लगातार मुरादाबाद की उपेक्षा करने का आरोप भी लगता रहा। वहीं ज्यादा विरोध होने पर 2014 में अजहरुद्दीन ने लोकसभा सीट बदल ली और वह चुनाव भी हार गए। इसके बाद कांग्रेस में भी उनका विरोध होना शुरू हो गया। जिसके बाद अजहरुद्दीन ने अगला लोकसभा चुनाव महाराष्ट्र से लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए स्पष्ट कर दिया कि मुरादाबाद में अब उनकी दिलचस्पी नहीं है।