scriptUP Weather: यूपी के 17 जिलों में शीतलहर की चेतावनी, घने कोहरे का अलर्ट, बढ़ेगी ठंड | Cold wave warning in 17 districts of UP | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather: यूपी के 17 जिलों में शीतलहर की चेतावनी, घने कोहरे का अलर्ट, बढ़ेगी ठंड

UP Weather News: उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। कल मंगलवार को मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर, गाजियाबाद, मेरठ, बरेली समेत आसपास के इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

मुरादाबादDec 16, 2024 / 09:17 pm

Mohd Danish

Cold wave warning in 17 districts of UP

UP Weather: यूपी के 17 जिलों में शीतलहर की चेतावनी..

UP Weather News: मौसम विभाग ने कल मंगलवार को यूपी के मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर, गाजियाबाद, मेरठ, बरेली समेत आसपास के इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान शीतलहर की चेतावनी भी जारी की गई है। वहीं, बताया गया है कि ठंड अभी ओर बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें

पापुलर के पेड़ से लटकी मिली युवक की डेड बॉडी, ये बात आई सामने

17 जिलों में शीतलहर की चेतावनी

दिसंबर महीने का तीसरा सप्ताह शुरू हो चुका है और उत्तर प्रदेश पूरब से पश्चिम तक ठंड की गिरफ्त में है। मौसम विभाग के मुताबिक कल मंगलवार से प्रदेश में पुरवाई चलने से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़त देखने को मिलेगी। साथ ही पूर्वांचल व तराई के अलावा विभिन्न इलाकों में घने कोहरे की चादर छाएगी। मंगलवार के लिए मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 17 जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है।

Hindi News / Moradabad / UP Weather: यूपी के 17 जिलों में शीतलहर की चेतावनी, घने कोहरे का अलर्ट, बढ़ेगी ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो