scriptअमृतसर हादसे को लेकर योगी की इस महिला मंत्री ने दिया ये बड़ा बयान | Cabinet minister rita bahuguna joshi visit to jail | Patrika News
मुरादाबाद

अमृतसर हादसे को लेकर योगी की इस महिला मंत्री ने दिया ये बड़ा बयान

सुबह सुबह रीता ने मुरादाबाद महिला जेल का औचक निरीक्षण किया। रीता ने 2010 में खुद के इसी जेल बंद रहने का जिक्र किया

मुरादाबादOct 21, 2018 / 10:54 am

jai prakash

moradabad

अमृतसर हादसे को लेकर योगी की इस महिला मंत्री ने दिया ये बड़ा बयान

मुरादाबाद: बीजेपी नेता और कैबीनेट मंत्री रीता बहुगुणा आज मुरादाबाद के दौरे पर है। सुबह सुबह रीता ने मुरादाबाद महिला जेल का औचक निरीक्षण किया। रीता ने 2010 में खुद के इसी जेल बंद रहने का जिक्र किया साथ ही यह भी कहा के बंदियों की तुलना में जेल में बैरक काफी कम है। हालाकी 2010 की तुलना में अब यहां काफी सुधार है। अमृतसर में हुए हादसे को लेकर रीता ने कहा की इस हादसे के लिए पूरी तरह से वहां की सरकार जिम्मेवार है। हादसा सरकार की लापरवाही की वजह से हुआ। उन्होंने मीटू अभियान को गंभीरता से लेने की बात कही।

छिपते-छिपाते इमारत की 15वीं मंजिल पर पहुंचे युवक-युवती और फिर कर दिया ये काम

यहां होंगी शामिल

कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी आज पंचायत भवन में महिला एवं बाल अधिकारों को लेकर आयोजित कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हैं। इससे पूर्व उन्होंने सुबह होते ही जेल का निरिक्षण किया। जिसमें उन्होंने पहले से बेहतर हालात होने की बात कही। साथ ही कहा कि जब वे बंद थीं तब जेल में बहुत चूहे थे। लेकिन अब नहीं हैं। कैबिनेट मंत्री ने जेल में तादात से अधिक कैदी होने की भी बात स्वीकारी। इसके लिए भी जल्द कोई योजना बनाने के लिए अलग से समय देने की बात उन्होंने जेल अधिकारीयों से कही है।

अमर सिंह ने दर्ज कराई एफआईआर, यह सीडी बढ़ा सकती है आजम खान की मुश्किलें

अमृतसर हादसे पर कही ये बात

अमृतसर हादसे पर रीता बहुगुणा जोशी ने वहां की सरकार के साथ ही नगर निकाय को जिम्मेदार बताया कि रेलवे ट्रैक के किनारे इतने बड़े आयोजन की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी।

Dainik Rashifal आज 21 अक्टूबर काे ऋषभ, सिंह, कन्या, धनु और कुंभ राशि वालाें के लिए बने हैं लाभ के याेग, जानिए सभी राशियाें का राशिफल

मीटू अभियान को बताया सही

रीता बहुगुणा जोशी ने मीटू अभियान पर कहा कि इसे सभी को गंभीरता से लेना चाहिए। पहले बलात्कार जैसे घटनाओं को घरों में छिपा लिया जाता था। लेकिन अब लोग आगे आकर कार्यवाही के लिए आ रहे हैं तो समाज को भी इनके साथ आना चाहिए।

Karva Chauth 2018 Gift For Wife: करवा चौथ पर पत्नी को दें ये खास गिफ्ट्स, सरप्राइज गिफ्ट से पत्नी हो जाएगी खुश

इस मामले में जेल गयीं थीं

यहां बता दें कि 2010 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ टिप्पणी करने पर रीता बहुगुणा जोशी को कई दिनों तक जेल में रखा गया था। जिसके बाद वे अब पहली बार बतौर मंत्री जेल में आई थीं।

Hindi News / Moradabad / अमृतसर हादसे को लेकर योगी की इस महिला मंत्री ने दिया ये बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो