scriptभाजपा के इस कैबिनेट मंत्री ने ही उड़ाई सीएम योगी के वादे की खिल्ली, जानिये क्या कहा- | Cabinet Minister om prakash rajbhar's controversial statement on roads | Patrika News
मुरादाबाद

भाजपा के इस कैबिनेट मंत्री ने ही उड़ाई सीएम योगी के वादे की खिल्ली, जानिये क्या कहा-

अमरोहा में बोले- 70 साल के गड्ढे हमसे 10 महीने में भरवाओगे

मुरादाबादFeb 20, 2018 / 09:42 am

lokesh verma

amroha
अमरोहा. अक्सर अपनी सरकार को घेरने वाले कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने फिर एक बेतुका बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं। अमरोहा में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद जब उनसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावे गड्ढे मुक्त सड़क के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि क्या 70 साल के गढ्ढे हमसे 10 महीने में भरवाओगे। इतना ही नहीं इस बेतुके और गैरजिम्मेदारान बयान के बाद ओम प्रकाश राजभर ठहाके लगाकर हंसने लगे। बता दें कि प्रभारी मंत्री व पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर यहां सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, ईयर चिप, वॉकर व बैसाखी का वितरण करने आए थे।
यह भी पढ़े- भाजपा नेताओं ने चुनाव अधिकारी को क्यों दी भद्दी-भद्दी गालियां, देखें वायरल वीडियो-

सोमवार दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा दिव्यांग पेंशन 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी गई है और मेडिकल के लिए 800 रुपये के स्थान पर अब 2000 रुपये दिये जा रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा द्वारा किया गया एक-एक वादा पूरा होगा। वह प्रदेश सरकार की योजनाएं गिनाते हुए बोले- परिवहन विभाग में पूरे प्रदेश में चलने के लिए किराये में छूट की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़े- मुंबई से महिला वकील को पार्टी के बहाने बुलाया और फिर सात दिन तक किया ये काम

कार्यक्रम के बाद राजभर ने एक पत्रकारवार्ता को भी संबोधित किया। हमेशा जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर रहने वाले राजभर से जब एक पत्रकार ने सवाल किया कि सरकार ने गड्ढे मुक्त सड़कों का दावा किया था, लेकिन सड़कों की स्थिति अब बदतर है। इस उन्होंने बेतुका बयान देते हुए कहा कि 70 साल के गड्ढे हमसे 10 महीने में भरवाओगे… और यह कहते हुए मंत्री जी ठहाके लगाते हुए हंसने लगे।

Hindi News / Moradabad / भाजपा के इस कैबिनेट मंत्री ने ही उड़ाई सीएम योगी के वादे की खिल्ली, जानिये क्या कहा-

ट्रेंडिंग वीडियो