scriptइन सीटों पर फिर होगा चुनाव, जानिए क्यों? | By election will be possible in up three assemblies | Patrika News
मुरादाबाद

इन सीटों पर फिर होगा चुनाव, जानिए क्यों?

-अब एक बार चुनाव आयोग की मेहनत बढ़ा दी है।
-सपा-बसपा गठबंधन को अपेक्षित सफलता भी नहीं मिल पाई।

मुरादाबादMay 24, 2019 / 10:19 am

jai prakash

moradabad

इन सीटों पर फिर होगा चुनाव, जानिए क्यों?

मुरादाबाद: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे गुरूवार को घोषित हो गए। जिसमें एक बार फिर देश की जनता ने मोदी सरकार पर भरोसा जताते हुए उन्हें फिर सत्ता सौंप दी। वहीँ उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन को अपेक्षित सफलता भी नहीं मिल पाई। लेकिन हां कुछ नए सांसद जरूर दिए हैं। वहीँ अब एक बार चुनाव आयोग की मेहनत बढ़ा दी है। जी हां प्रदेश में रामपुर से आज़म खान, गंगोद से प्रदीप चौधरी और लखनऊ कैंट से रीता बहुगुणा सांसद बन गयीं हैं तो लिहाजा इन तीनों विधानसभाओं पर उपचुनाव होगा।

VIDEO: कैराना में बीजेपी समर्थकों ने इस तरह मनाया जीत का जश्न

ये हैं सीटें
रामपुर से आज़म खान लगातार नौ बार से विधायक हैं, इस बार उन्होंने लोकसभा में पहली बार कदम रखा और जीत हासिल की। उसी तरह भाजपा ने गंगोह से विधायक प्रदीप चौधरी को कैराना लोकसभा से लड़ाया जिसमें जीत हासिल की। वहीँ योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और लखनऊ कैंट से विधायक रीता बहुगुणा जोशी को पार्टी ने इलाहबाद से चुनाव लड़ाया, जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई है। जनप्रतिनिधि अधिनियम के तहत दो अलग-अलग पदों पर छह महीने से ज्यादा तक नहीं रह सकते,लिहाजा तीनों को विधानसभा से इस्तीफा देना पड़ेगा। जिस कारण इन तीनों ही सीटों पर उपचुनाव होना तय है।

Lok Sabha Result: पीएम मोदी और अमित शाह से भी ज्यादा इस भाजपा प्रत्याशी को मिले वोट, तोड़ डाले सभी रिकॉर्ड

इस्तीफे के बाद होंगे उपचुनाव
तीनों ही नए सांसदों के साथ ये भी तय है कि अब वे संसद के मोह नहीं छोड़ेंगे, इसलिए पार्टी भी इन पर भरोसा जताएगी। फ़िलहाल ये उपचुनाव कब होंगे और कौन इनकी जगह लेगा ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

Hindi News / Moradabad / इन सीटों पर फिर होगा चुनाव, जानिए क्यों?

ट्रेंडिंग वीडियो