scriptRailway News: होली पर ट्रेनों में बुकिंग फुल, रेलवे चलाएगा दो स्पेशल ट्रेन, दोनों मुरादाबाद होकर गुजरेंगी | Booking in trains full on Holi in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

Railway News: होली पर ट्रेनों में बुकिंग फुल, रेलवे चलाएगा दो स्पेशल ट्रेन, दोनों मुरादाबाद होकर गुजरेंगी

Railway News: होली के त्योहार में अभी 19 दिन शेष हैं, फिर भी ज्यादातर ट्रेनों में बुकिंग फुल हो चुकी है। ऐसे में रेलवे (Railway) ने दिल्ली से बनारस व जम्मू से बनारस के बीच दो होली स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

मुरादाबादMar 07, 2024 / 12:29 pm

Mohd Danish

booking-in-trains-full-on-holi-in-moradabad.jpg
Railway News Today: बतादें कि इनमें से एक 21 मार्च से 31 मार्च तक व दूसरी ट्रेन 24 मार्च से दो अप्रैल तक चलेगी। दोनों ट्रेनें मुरादाबाद (Moradabad) होकर गुजरेंगी। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि (04080-79) दिल्ली-बनारस-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 21 मार्च से प्रत्येक सोमवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को शाम 7:30 बजे चलेगी।
गाजियाबाद (Ghaziabad) होते हुए पहुंचेगी मुरादाबाद (Moradabad)
गाजियाबाद होते हुए रात 10:30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। यहां से 10:38 बजे रवाना होगी तड़के 3:30 बजे लखनऊ, सुबह 6:35 बजे प्रतापगढ़ होते हुए 9:45 बजे बनारस पहुंचेगी। वहां से वापसी में (04079) बनारस-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को शाम 6:20 बजे चलेगी। प्रतापगढ़-लखनऊ होते हुए सुबह 5:15 बजे मुरादाबाद (Moradabad) पहुंचेगी।
सुबह आठ बजे गाजियाबाद (Ghaziabad) व 8:50 बजे दिल्ली पहुंचा देगी। (01654) श्री माता वैष्णो देवी-बनारस स्पेशल एक्सप्रेस 24 से 31 मार्च तक सिर्फ सोमवार को कटरा से रात 11:35 बजे चलेगी। शहीद कैप्टन तुषार महाजन, जम्मू तवी, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर होते हुए दोपहर 1:15 बजे मुरादाबाद (Moradabad) व 2:44 बजे बरेली पहुंचेगी।
वहां से लखनऊ-रायबरेली-प्रतापगढ़ होते हुए रात 11:55 बजे बनारस पहुंचाएगी। वापसी में (01653) बनारस-श्री माता वैष्णो देवी स्पेशल एक्सप्रेस 24 से 31 मार्च तक सिर्फ मंगलवार को सुबह 5:30 बजे चलेगी। दोपहर 3:40 बजे बरेली, शाम 6:40 बजे मुरादाबाद स्टेशन (Moradabad Station) पर रुकेगी। इसके बाद समान रूट से होते हुए अगले दिन सुबह 8:30 बजे जम्मूतवी व सुबह 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पर पहुंचेगी।
मुरादाबाद-चंदौसी में ठहरेगी टनकपुर-देहरादून एक्सप्रेस
टनकपुर से देहरादून के बीच रेलवे (Railway) एक नई साप्ताहिक ट्रेन चलाने जा रहा है। (15020-19) टनकपुर-देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस नौ मार्च से चलेगी। इसका ठहराव मंडल के मुरादाबाद, चंदौसी, नजीबाबाद, लक्सर व हरिद्वार स्टेशनों पर भी होगा। हरिद्वार व पूर्णागिरी की यात्रा करने वाले लोगों को इस ट्रेन के चलने से सहूलियत होगी।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि (15020) टनकपुर- देहरादून एक्सप्रेस नौ मार्च से हर शनिवार को शाम 7:40 बजे चलेगी। बनबसा, खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन होते हुए रात 12:15 बजे चंदौसी, 1:35 बजे मुरादाबाद (Moradabad) पहुंचेगी। आठ मिनट रुकने के बाद रात 3:03 बजे नजीबाबाद पहुंचेगी।
वहां से लक्सर, हरिद्वार होते हुए सुबह 7:35 बजे देहरादून पहुंचेगी। वापसी में दोपहर 3:15 बजे देहरादून से चलेगी। हरिद्वार, लक्सर, नजीबाबाद होते हुए रात 8 बजे मुरादाबाद (Moradabad) व 9:20 बजे चंदौसी में रुकेगी। इसके बाद बरेली, भोजीपुरा, पीलीभीत होते हुए सुबह चार बजे टनकपुर रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर पहुंचेगी।

Hindi News/ Moradabad / Railway News: होली पर ट्रेनों में बुकिंग फुल, रेलवे चलाएगा दो स्पेशल ट्रेन, दोनों मुरादाबाद होकर गुजरेंगी

ट्रेंडिंग वीडियो