बवाल बढ़ने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सिफत अली को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। लेकिन एक बार फिर सिफत अली खान पर दुबारा अटैक करने दर्जनों भर लोग अस्पताल भी पहुंच गए। हालाकि पुलिस के एक्टिव होते ही हमलावर वहां से फरार हो गए।
वहीं ममाले में मस्जिद के मुतबल्ली भी अस्पताल पहुंचे जिन्होंने सिफत अली खान पर ही लातों घूसों से पीटने का आरोप लगाया और कहा कि मुझे फंसाने के लिए खुद ही सिफत अली ने ब्लेड से अपने शरीर पर निशान बना लिए। उन्होंने आरोप गलत बताते हुए कहा कि उनके पक्ष के किसी सख्श ने चाकू नहीं मारा,आरोप बे बुनियाद हैं। उधर पुरे मामले पर नगर कोतवाली पुलिस फिलहाल अभी कुछ बताने को तैयार नही है। उनका कहना है कि जैसे-जैसे इस विवाद के सबूत मिलेंगे उसी को आधार बनाकर कार्रवाई की जाएगी। देखें वीडियो–मस्जिद की दुकान का किराया बढ़ाने को लेकर विवाद , मुतवल्ली और कांग्रेस नेता में मारपीट