5 साल के मासूम बेटे की जिद ने वह कर दिया जो सारे रिश्तेदार भी न कर सके
इसके साथ जिस वेन का उन्होंने शुभारम्भ किया उस वेन के इंचार्ज को भी कुछ नहीं मालूम कि वेन में टोटल कितने डॉक्टर होंगे और वे किस-किस बीमारी का इलाज करेंगे। इस वेन के संचालन का उनके पास क्या प्लान है यह पूछने पर वेन संचालक डॉ बगलें झांकते नज़र आए। उन्होंने कहा कि आपको पूरी जानकारी ठाकुर रामवीर सिंह ही देंगे। बताया जाता है कि इस वेन में मरीजों का बलगम, खून, यूरिन के अलावा कई तरह की जांच गांव-गांव में जाकर मुफ्त की जाएंगी ताकि गरीबों को इसका फायदा मिल सके। यह वेन हर दिन ज़िले के गांव में भृमण करेगी। सात लाख रुपये हर माह इस वेन के संचालन का खर्च आएगा, जो ठाकुर रामवीर सिंह द्वारा वहन किया जाएगा। इसमें सरकार का कई योगदान नहीं होगा।
नीदरलैंड की यूनिवर्सिटी में मात्र 12वीं पास का कराते थे MBBS में ऐडमिशन और…
कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों द्वारा महेंद्रनाथ पांडेय से पूछे गए सवाल कि योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है भाजपा कि सरकार फेल हो गई है पर आपका क्या कहना है तो उन्होंने बजाए इस सवाल का जवाब देने के यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि वह समाजिक कार्यक्रम में आये हैं। अभी केवल समाजिक बात होगी, लेकिन राजनीतिक बात बिल्कुल नहीं होगी। भाजाप सांसदों व विधायकों द्वारा गोद लिए गए गांव की बदतर हालत के बारे में पूछने पर भी वह बचते नजर आए।