वहीं मुसलमान अगर पालने के लिए भी कोई गाय ले जाता है तो उसे मार दिया जाता है। वहीं इस सब को देश की सबसे बड़ी अदालत के फैसले के बाद भी सरकारें रोक नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि अब सरकार को चाहिए कि वह मुस्लमानों का जो वोट देने का अधिकार है, उसे भी खत्म कर देना चाहिए। लोगों के लिए वोट का अधिकार जिंदगी और इज्जत आबरू से बढ़कर नहीं है।
यह भी देखें : आरएलडी मुखिया अजित सिंह का ब्यान ,नही लड़ेंगे 2019 में लोकसभा का चुनाव सपा कार्यालय पर बातचीत करते हुए आजम खान ने कहा कि देश में सांसद से लेकर प्रधानमंत्री तक ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे लोगों में नफरत पैदा हो रही है। वहीं एक सांसद ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर गाय को छुआ भी तो अंजाम भुगतना होगा। अब ऐसे हालात में मुसलमानों को चाहिए कि वह न तो गाय पालें और ना ही इनका दूध का कारोबार जैसे डेयरी आदि का काम करें।
इसके लिए उलमा और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को भी मुसलमानों से यह अपील करनी चाहिए कि वह गाय का कारोबार न करें। भाजपा झूठ की राजनीति करती रही है। नोटबंदी और जीएसटी से देश बर्बाद हुआ है। देश में आम लोग, किसान और व्यापारी सभी दुखी हैं, लेकिन सत्ता में बैठे मंत्रियों और देश के बादशाह ने लोगों से किया अपना कोई भी वादा अब तक पूरा नहीं किया है और न ही वादा पूरा करने का काम शुरू हुआ।