scriptआजम खान ने मुस्लिमों को लेकर कह दी बड़ी बात, कहा जान बचानी है तो न करें ये काम | Azam khan says muslims should stay away from dairy business | Patrika News
मुरादाबाद

आजम खान ने मुस्लिमों को लेकर कह दी बड़ी बात, कहा जान बचानी है तो न करें ये काम

दूध का कारोबार करना बंद कर दें मुस्लिम-आजम खान

मुरादाबादJul 25, 2018 / 09:33 am

Ashutosh Pathak

azam khan

आजम खान ने मुस्लिमों को लेकर कह दी बड़ी बात, कहा जान बचानी है तो न करें ये काम

रामपुर। राजस्थान के अलवर में गौतस्करी के शक में युवक की मौत को लेकर हंगामा मचा हुआ है। जहां वसुंधरा राजे सरकार से लेकर पुलिस सवालों के घेरे में हैं वहीं विपक्ष भी सरकार पर हमला बोल रही है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने मुस्लिमों से अपील की है अगर अपनी और आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो गाय पालना और दूध का धंधा करना छोड़ दें।
ये भी पढ़ें: बीफ खाना बंद हो तभी रुकेगी मॉब लिचिंग – RSS नेता

गाय के नाम पर युवक की हत्त्या को लेकर भड़के पूर्व मंत्री आजम खां ने कहा कि देश आजादी के बाद के सबसे खराब दौर गुजर रहा है। आजम खान ने कहा कि मैंने कुछ राजनीतिज्ञों को यह कहते हुए सुना है कि ‘गाय को छूने पर भी अंजाम भुगतना होगा’। ऐसे में ज्यादा अच्छा है कि वे डेयरी व्यवसाय से दूर हो जाएं। इसलिए मुस्लिम गाय खरीदना और कारोबार करना तत्काल बंद कर दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में बीजेपी की सरकार है और कई राज्यों में भी इसलिए मुस्लिमों के वोट देने का अधिकार भी खत्म कर दें। जिससे मुसलमान यह सोच ले की अब हमारी कोई जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें: हलाला से भी नही निकाला इस पीड़ित महिला का हल

आपको बता दें कि कथीत गोरक्षकों द्वारा अलवर में हुई लिंचिंग के मुद्दे पर छिड़ी बहस के बीच कटियार का एक विवादित बयान सामने आया है। कटियार ने कहा है कि मुस्लिम गाय को छूने से पहले कई बार सोचें क्योंकि यह देश के करोड़ों लोगों की भावना का प्रश्न है। कटियार ने आरोप लगाया कि बहुत से मुसलमान हैं, जो गायों को पालते भी हैं और काटते भी हैं। इसके साथ ही आरएसएस नेता ने भी कहा था कि बीफ खाना बंद कर दें तो मॉब लिंचिंग भी बंद हो जाएगी।

Hindi News / Moradabad / आजम खान ने मुस्लिमों को लेकर कह दी बड़ी बात, कहा जान बचानी है तो न करें ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो