यह भी पढ़ें-
हनीट्रैप में फंसाकर रुपये ऐंठने वाली दो महिलाओं समेत सात गिरफ्तार एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार, जासूसी रैकेट से भी साइबर अपराधियों के तार जुड़े बताए जा रहे हैं। इतना ही नहीं साइबर अपराधियों का नेटवर्क कई अन्य देशों से भी जुड़ा है। सूत्रों की मानें तो इस संबंध में हसनपुर और चंदौसी में सिम बेचने वाले कुछ डीलर्स से एटीएस ने लंबी पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन संदिग्ध युवकों से एटीएस अलग-अलग पूछताछ कर रही है।
बता दें कि एटीएस ने हाल ही में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने वाले हापुड़ से पूर्व सैनिक सौरभ शर्मा और उसे जासूसी करने के एवज में पैसा उपलब्ध कराने वाले अनस को गुजरात से गिरफ्तार किया था। फिलहाल दोनों से ही पूछताछ हो रही है। एटीएस आईजी जीके गोस्वामी ने बताया कि साइबर फ्रॉड से जुड़े बड़े मामले में छापेमारी की कार्रवाई की गई है। फिलहाल छानबीन की जा रही है।