नए साल के जश्न में अगर किया ये काम तो आप जा सकते हैं सलाखों के पीछे
छह दिन पहले छात्रा जब डांस सीखने के लिए आजाद के घर पहुंची तो उसने छात्रा को बहला फुसलाकर अगवा कर लिया। उसने दिल्ली में छात्रा को बहन बताकर एक कमरा किराए पर ले लिया और उसे बंधक बनाकर छह दिन तक दरिंदगी करता रहा। विरोध पर उसे धमकी देता रहा। पुलिस के मुताबिक पैसे खत्म होने पर पैसे का इंतजाम करने वह बहजोई आया था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर शातिर दरिंदे को पुलिस ने संभल तिराहे से दबोच लिया। छात्रा को भी दिल्ली से बरामद कर लिया गया।
प्लेन हाइजैक हो चुका है आपमें से कोई एक्शन में न आए छात्रा ने अपने साथ हुई दरिंदगी की बात बताई तो लोगों की आंखें भर आई। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आजाद का पूरा नाम आजाद हुसैन है, लेकिन वह अपना नाम आजाद भारद्वाज बताता था। यही कारण है कि वह परिवारों में जल्दी ही घुलमिल जाता था। उसकी इस करतूत से इलाके में तनाव व्याप्त हो रहा है। लोग इसे लव जिहाद से जोड़कर देख रहे हैं।