शुक्रवार शाम डीजीसीए यानी डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की ओर से मुरादाबाद हवाई अड्डे को लाइसेंस जारी कर दिया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच लगातार बातचीत हो रही है। जनवरी से पहले लोकार्पण की तैयारी पर चर्चा हो रही है।
इससे लोगों का एक दशक पुराना इंतजार दिसंबर में खत्म हो सकता है। यहां से शुरुआत में 19 सीटर विमान उड़ान भरेंगे। लोग मुरादाबाद से कानपुर व लखनऊ के लिए हवाई सफर कर सकेंगे। एक दशक पहले मुरादाबाद से दिल्ली के लिए उड़ान की मांग थी। क्योंकि सड़क मार्ग अच्छा न होने के कारण विदेशी ग्राहक पीतलनगरी की फैक्टरियों में आकर उत्पाद नहीं देख पाते थे।
अमरोहा में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत, 1 साल पहले हुई थी शादी, परिवार में मचा कोहराम
पीतलनगरी के निर्यातकों को होगी सहूलियतमुरादाबाद के मूंढापांडे स्थित भदासना हवाई अड्डे से विमान सेवा शुरु होने से पीतलनगरी के निर्यातकों, शिल्पकारों को देश के अन्य प्रमुख स्थानों से सीधा जुड़ाव होगा। जिसका लाभ मिलेगा।