‘पुलिसवाले अंकल, पापा मेरे और मम्मी के साथ करते हैं यह काम, मना करने पर…’ एग्जाम देने आई छात्रा के साथ रेप,आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि इसी तरह के जागरूकता कार्यक्रम लगातार पुलिस द्वारा जारी रहेंगे। ताकि छात्र छात्राओं के साथ आम लोग भी जागरूक होंगे। आज सभी को सतर्क रहने की जरुरत है।
यही नहीं इसके बाद एडीजी ने वीमेन पॉवर लाइन 1090 पर भी एक टीचर से शिकायत दर्ज करवाई और बताया कि यूपी पुलिस आपकी शिकायतों को लेकर कितनी तत्पर है और कितनी तेजी से मदद करती है। जिस पर छात्राओं और स्टाफ ने खूब तालियां बजाई। यही नहीं स्कूल टीचर की तरह एडीजी ने छात्राओं को यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर भी शिकायत दर्ज करवाने के बारे में जानकारी दी।
इससे पहले एंटी रोमियो प्रभारी सीओ कोतवाली पूनम मिश्रा ने भी छात्राओं को विस्तार से बताया कि कैसे आप अपने को सेफ रखते हुए अपने खिलाफ होने वाली छेड़छाड़ व् अपराध को रोक सकती हैं। उन्होंने कहा बस एक बात याद रखें शिकायत करने में हिचके नहीं। कार्यशाला में एसएसपी जे रविन्द्र गौड के साथ एसपी सिटी अंकित मित्तल व एएसपी अपर्णा गुप्ता व् एसपी ट्रैफिक सतीश चन्द्र भी मौजूद रहे।