scriptसंभल सिपाही हत्याकांड: फरार आरोपी धर्मपाल के भाई ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या | absconding captive dharmpal borther suicide in his village | Patrika News
मुरादाबाद

संभल सिपाही हत्याकांड: फरार आरोपी धर्मपाल के भाई ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

मुख्य बातें

सिपाहियों की हत्या कर साथियों के साथ फरार है धर्मपाल
परिजनों ने लगाया दबिश देकर परेशान करने का आरोप
एक आरोपी कमल को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था

मुरादाबादJul 23, 2019 / 04:36 pm

jai prakash

moradabad

death

सम्भल: 17 जुलाई को बनियाठेर थाना क्षेत्र में पेशी से लौटते वक्त बंदी वाहन से तीन आरोपी कमल, धर्मपाल और शकील वैन में तैनात सिपाही हरेन्द्र और बृजपाल की हत्या कर फरार हो गए थे। इसमें कमल को अमरोहा पुलिस ने 20 जुलाई को मुठभेड़ में मार गिराया था। वहीँ आज सुबह एक फरार आरोपी धर्मपाल के गांव में उस समय सनसनी फ़ैल गयी। जब उसके भाई उदयवीर ने गांव के बाहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि बार-बार पुलिस की दबिश से तनाव में आकर उसने ऐसा कदम उठाया है।

नामकरण कार्यक्रम में चली गोलियां, पिता समेत 2 की हत्या, कई घायल

गांव से बाहर खेत में लगा ली फांसी

यहां बता दें कि बहजोई थाना क्षेत्र के गांव भरतपुर निवासी धर्मपाल अपने दो साथी कमल और शकील के साथ मिलकर 17 जुलाई को चंदौसी अदालत से पेशी के बाद लौटते वक्त दो सिपाहियों की हत्या कर फरार हो गया था। पुलिस ने शनिवार की रात बंदी कमल को मुठभेड़ में मार गिराया था लेकिन, धर्मपाल और शकील अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। वहीँ आज इस धर्मपाल के बड़े भाई उदयवीर पुत्र देशराज ने गांव के बाहर एक खेत में आम के पेड़ पर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी खबर फैलते परिजनों में कोहराम मच गया।

UP Supplementary Budget 2019-20: गंगा एक्सप्रेस-वे बनने के बाद मिलेगी इस शहर के लोगों को बड़ी राहत

जांच शुरू

वहीँ उधर सूचना मिलते ही सीओ चंदौसी पूनम मिश्रा फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंची और परिजनों से जानकारी ली। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Hindi News / Moradabad / संभल सिपाही हत्याकांड: फरार आरोपी धर्मपाल के भाई ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

ट्रेंडिंग वीडियो