scriptSamsung Galaxy A60 और Galaxy A40 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत | Samsung Galaxy A60 and Galaxy A40 smartphone launched in China | Patrika News
मोबाइल

Samsung Galaxy A60 और Galaxy A40 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत

Samsung ने A सीरीज में दो नए स्मार्टफोन किए लॉन्च
दोनों ही स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आते हैं
फोन्स की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है

Apr 18, 2019 / 04:33 pm

Vishal Upadhayay

samsung

Samsung Galaxy A60 और Galaxy A40 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली: Samsung ने अपने A सीरीज में दो नए स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिए हैं। इनमें Galaxy A60 और Galaxy A40 स्मार्टफोन शामिल हैं। इनमें Galaxy A40 स्मार्टफोन में इनफिनिटी यू डिस्प्ले दिया गया है और Galaxy A60 में पंच Hole डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी के दोनों ही स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फिलहाल भारत में इन फोन्स को कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकरी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें

जानें Samsung Galaxy A2 Core और Redmi Go में कौन सा बजट रेंज स्मार्टफोन है ज्यादा बेहतर

samsung galaxy A60 और Galaxy A40 कीमत

सैमसंग के यह दोनों ही स्मार्टफोन मिड रेंज सेगमेंट में आते हैं। इनमें Galaxy A60 के 6 जीबी रैम और128 जीबी स्टोरेज की कीमत1,999 युआन करीब (20,000 रुपये) है। वहीं, Galaxy A40 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,499 युआन करीब (15,600 रुपये) है।
Samsung Galaxy A60 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 एसओसी प्रोसेसर दिया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इनमें 32 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की सेल्फी को चमकाती है Glam light, कीमत मात्र 299 रुपये

Samsung Galaxy A40 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच के इनफिनिटी यू डिस्प्ले दिया गया है। फोन Exynos 7904 Soc प्रोसेसर के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इनमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी और 5 मेगापिक्सल का टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Samsung Galaxy A60 और Galaxy A40 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो