scriptअपने यूजर्स को YouTube ने जोर का झटका धीरे से दिया, इन प्लान की बढ़ाई कीमत | Youube hikes individual premium plans | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

अपने यूजर्स को YouTube ने जोर का झटका धीरे से दिया, इन प्लान की बढ़ाई कीमत

Youtube hikes Individual Premium Plans : गूगल (Google) के स्वामित्व वाले यूट्यूब ने नए और वर्तमान कस्टमर्स के लिए प्रीमियम इंडिविजुअल प्लान की कीमत 2 डॉलर बढ़ा दी है। यूजर्स को अब 11.99 डॉलर की जगह 13.99 डॉलर प्रति माह चुकाने होंगे। 9टू5 गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, अगर यूजर्स आईओएस यूट्यूब ऐप से सब्सक्राइब कर रहे हैं तो प्लान की कीमत 18.99 डॉलर होगी।

Jul 21, 2023 / 08:02 pm

जमील खान

Youtube hikes Individual Premium Plans

Youtube hikes Individual Premium Plans

Youtube hikes Individual Premium Plans : गूगल (Google) के स्वामित्व वाले यूट्यूब ने नए और वर्तमान कस्टमर्स के लिए प्रीमियम इंडिविजुअल प्लान की कीमत 2 डॉलर बढ़ा दी है। यूजर्स को अब 11.99 डॉलर की जगह 13.99 डॉलर प्रति माह चुकाने होंगे। 9टू5 गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, अगर यूजर्स आईओएस यूट्यूब ऐप से सब्सक्राइब कर रहे हैं तो प्लान की कीमत 18.99 डॉलर होगी।

यूट्यूब (YouTube) के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, हम अमरीका में यूट्यूब प्रीमियम और यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम सबसक्राइबर्स के लिए कीमतों को अपडेट कर रहे हैं ताकि बेहतरीन सर्विस और फीचर्स प्रदान करना जारी रख सकें। हमारा मानना है कि यह नई कीमत यूट्यूब प्रीमियम के कीमत को दर्शाती है, जो सब्सक्राइबर्स को बैकग्राउंड और ऑफलाइन प्ले के साथ ऐड-फ्री यूट्यूब का आनंद लेने और यूट्यूब म्यूजिक ऐप के साथ 100 मिलियन से ज्यादा गानों तक निर्बाध एक्सेस की अनुमति देती है।

पिछले साल के अंत में, फैमिली प्रीमियम प्लान में बड़ी बढ़ोतरी देखी गई और यह 22.99 डॉलर/माह हो गई, जो आज भी वैसी ही बनी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, एनुअल सब्सक्रिप्शन सदस्यता, जिसे जनवरी 2022 में पेश किया गया था, की कीमत 139.99 डॉलर होगी, जो 20 डॉलर की वृद्धि है। इसके अलावा, कंपनी म्यूजिक प्रीमियम की कीमत भी 9.99 डॉलर से बढ़ाकर 10.99 डॉलर प्रति माह कर रही है। इसके अतिरिक्त, यूट्यूब ऐड ब्लॉकर्स पर नकेल कस रहा है।

यूट्यूब ने आखिरी बार यूट्यूब प्रीमियम (जिसे पहले “रेड” के नाम से जाना जाता था) की कीमत 2018 में यूट्यूब म्यूजिक के पुन: लॉन्च के साथ बढ़ाई थी। मौजूदा सब्सक्राइबर्स अपने अगले बिलिंग साइकल से शुरू होने वाली नई कीमतों को देखेंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि बदलावों के बारे में अपकमिंग ईमेल में बताया जाएगा। इस बीच, यूट्यूब ने घोषणा की है कि वह एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहे है, जो यूजर्स को दोगुनी स्पीड से आसानी से वीडियो देखने की अनुमति देता है।

कंपनी ने अपने एक्सपेरिमेंट पेज पर कहा, वीडियो देखते समय प्लेयर पर कहीं भी लंबे समय तक प्रेस करने से प्लेबैक स्पीड ऑटोमैटिक रूप से दोगुनी हो जाती है। हालांकि, यह फीचर टेस्टिंग में है, प्रीमियम मेंबर्स 13 अगस्त तक इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं।

-आईएएनएस

Hindi News / Gadgets / Apps / अपने यूजर्स को YouTube ने जोर का झटका धीरे से दिया, इन प्लान की बढ़ाई कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो