दरअसर, यूट्यूब और टिकटॉक में कौन बेहतर है इसकी वर्चुअल फाइट जारी है। इस बीच इसके जवाब में ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स ने टिकटॉक के खिलाफ जंग शुरू कर दी और एक स्टार देने के साथ उसे भारत में बैन करने की मांग कर रहे हैं। TikTok Vs Youtube मामला यहां कहां रुकने वाला। यूजर्स ने गूगल प्ले स्टोर पर टिकटॉक की रेटिंग 4.7 से घटकर 2 कर दिया। इस रेटिंग को अभी तक करीब 24 मिलियन यूजर्स ने दिया है। वहीं इसमें से ज्यादातर यूजर ने सिर्फ 1 रेटिंग दी है। वहीं टिकटॉक लाईट वर्जन को 1.1 रेटिंग मिली है जिसे करीब 7 लाख 22 हजार यूजर्स ने दिया है। अगर बात करें यूट्यूब की तो उसे 4.1 रेटिंग दी गयी है।
Xiaomi MIUI 12 आज ग्लोबली होगा लॉन्च, Mi Smartphone में मिलेंगे शानदार फीचर्स
बता दें कि TikTok और Youtube फैन के बीच ये जंग काफी दिनों से जारी है। इन दिनों दोनों प्लेटफॉर्म यूजर एक-दूसरे का मजाक बनाते देखे जा रहे हैं। ये मामला तब ज्यादा बढ़ गया जब टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दीकी ने एक वीडियो के जरिए यूट्यूब का मजाक बनाया। इसके बाद यूट्यूब की ओर से कैरी मिनाटी ने एक वीडियो शेयर करके टिकटॉक यूजर्स को आड़े हाथ लेते हुए उनका मजाक बनाया। बस फिर क्या ये जंग देखते ही देखते ट्विटर पर पहुंच गयी है और लोग मीम्स के जरिए एक-दूसरे पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।