इस ऐप के जरिए यूजर्स पैसे ट्रांसफर करने के अलावा रीचार्ज और बिल भुगतान कर सकते हैं। इस ऐप को इस्तेमाल करना आसान है और आपके फोन नंबर से ये अकाउंट डीटेल्स फेच कर लेता है। कंपनी ने Mi Pay यूजर्स के लिए Redmi Note 7 और Mi TV जीतने का ऑफर भी उपलब्ध कराया है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को इस ऐप को इस्तेमाल में लाना होगा। यूजर्स Mi Pay यूज करने के लिए MIUI के नए अपडेट को इंस्टॉल कर सकते हैं जिसे भारत में उपलब्ध करा दिया गया है।
इस ऐप को लेकर कंपनी ने जानकारी दी है कि इसे जल्द ही Mi ऐप स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, यूजर्स इस ऐप को एसएमएस (SMS) के जरिए इस्तेमाल में ला सकते हैं। साथ ही इसे कॉन्टैक्ट ऐप्लिकेशन के जरिए भी सेंड किया जा सकता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि सिर्फ शाओमी के स्मार्टफोन यूजर्स ही इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। इस ऐप में QR कोड का ऑप्शन दिया गया है जिसे स्कैन करके पेमेंट किए जा सकते हैं। इससे मनी सेंड और रिक्वेस्ट किया जा सकता है। इसका यूजर इंटरफेस कंपनी ने सिंपल रखा है।