साझेदारी को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई 30 से अधिक सुपरस्टार और ‘हॉल ऑफ फैमर्स’ के लिए प्रवेश थीम उपलब्ध करा रहा है। इसमें ‘स्टोन कोल्ड’ स्टीव ऑस्टिन, द अंडरटेकर, अल्टीमेट वॉरियर, बैकी लिंच, जॉन सीना और साशा बैंक्स शामिल हैं।
WWE ने चाइना की शार्ट वीडियो मेकिंग ऐप TikTok के साथ किया करार
TikTok दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप
•Dec 16, 2019 / 11:07 am•
Pratima Tripathi
WWE TikTok channel
नई दिल्ली: बाइटडांस टेक्नोलॉजी के स्वामित्व वाली चाइना की शार्ट वीडियो मेकिंग ऐप TikTok के साथ वल्र्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट ( WWE) ने करार किया है। इसके तहत डब्ल्यूडब्ल्यूई अपने टिकटॉक चैनल पर अन्य दैनिक सामग्री के माध्यम से इन-रिंग मैचों के साथ-साथ बैकस्टेज एक्शन के क्षणों को साझा करेगा।
साझेदारी को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई 30 से अधिक सुपरस्टार और ‘हॉल ऑफ फैमर्स’ के लिए प्रवेश थीम उपलब्ध करा रहा है। इसमें ‘स्टोन कोल्ड’ स्टीव ऑस्टिन, द अंडरटेकर, अल्टीमेट वॉरियर, बैकी लिंच, जॉन सीना और साशा बैंक्स शामिल हैं।
Hindi News / Gadgets / Apps / WWE का आधिकारिक TikTok चैनल लॉन्च