scriptइंतजार खत्म! वॉट्सएप यूजर्स अब एचडी क्वालिटी में शेयर कर सकेंगे फोटो | WhatsApp users can now share HD photos | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

इंतजार खत्म! वॉट्सएप यूजर्स अब एचडी क्वालिटी में शेयर कर सकेंगे फोटो

WhatsApp HD Photo sharing Option : in वॉट्सएप दुनिया भर में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है और लाखों लोग फोटो, वीडियो और अन्य मीडिया फाइलों को साझा करने के लिए एप का उपयोग करते हैं। हालांकि, वॉट्सएप पर फोटो शेयर करना हमेशा आसान था, लेकिन कुछ ट्रिक्स का इस्तेमाल किए बिना एचडी फोटो शेयर करना मुश्किल था

Aug 18, 2023 / 09:25 pm

जमील खान

WhatsApp HD Photo sharing Option

WhatsApp HD Photo sharing Option

WhatsApp HD Photo sharing Option : in वॉट्सएप दुनिया भर में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है और लाखों लोग फोटो, वीडियो और अन्य मीडिया फाइलों को साझा करने के लिए एप का उपयोग करते हैं। हालांकि, वॉट्सएप पर फोटो शेयर करना हमेशा आसान था, लेकिन कुछ ट्रिक्स का इस्तेमाल किए बिना एचडी फोटो शेयर करना मुश्किल था। एप एचडी तस्वीरें भेजने के लिए कोई सीधा विकल्प नहीं देता था, हालांकि, मार्क जुकरबर्ग ने अब इसे समाप्त करने की घोषणा की है।

मेटा (Meta) ने खुलासा किया है कि वॉट्सऐप यूजर्स अब कंपनी द्वारा जारी किए गए नए विकल्प का उपयोग करके एचडी क्वालिटी में फोटो भेज सकते हैं। जुकरबर्ग (Mark Zuckerburg) ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, यह सुनिश्चित करने के लिए कि वाट्सऐप पर फोटो साझा करना तेज और विश्वसनीय बना रहे, फोटो भेजने के लिए स्टेंडेर्ड क्वालिटी डिफॉल्ट विकल्प बनी रहेगी।

जुकरबर्ग ने कहा, वॉट्सऐप पर फोटो साझा करने को अभी एक अपग्रेड मिला है – अब आप एचडी में भेज सकते हैं। एक प्रेस नोट में, वॉट्सऐप का कहना है कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि ऐप “तेज और विश्वसनीय” बना रहे, तस्वीरें डिफ़ॉल्ट रूप से स्टेंडर्ड क्वालिटी में उपलब्ध होंगी। प्रेस नोट में कहा गया है, यदि आपको कम बैंडविड्थ कनेक्टिविटी होने पर कोई फोटो प्राप्त होता है, तो आप फोटो-दर-फोटो के आधार पर चुन सकते हैं कि स्टेंडर्ड क्वालिटी रखनी है या इसे एचडी में अपग्रेड करना है।

वॉट्सऐप का कहना है कि एचडी फोटो अगले कुछ हफ्तों में वैश्विक स्तर पर उपलब्ध हो जाएगा। वॉट्सऐप को जल्द ही एचडी वीडियो विकल्प भी प्राप्त होगा। मेटा के स्वामित्तव वाले एप में आगे और फीचर्स मिल सकते हैं। वॉट्सएप वर्तमान में एक ही डिवाइस पर कई अकाउंट्स को चलाने का परीक्षण कर रहा है। एक बार यह फीचर उपलब्ध होने के बाद यूजर्स एक ही फोन पर कई वॉट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल कर सकेंगे। खातों की बात करें तो वॉट्सएप फोन नंबर के बजाय आईडी या सोशल मीडिया से लॉग इन करने का विकल्प भी तलाश रहा है। इन सुविधाओं को सभी के लिए उपलब्ध होने में कुछ और महीने लग सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Apps / इंतजार खत्म! वॉट्सएप यूजर्स अब एचडी क्वालिटी में शेयर कर सकेंगे फोटो

ट्रेंडिंग वीडियो