script1 जनवरी से Whatsapp इन स्मार्टफोन में नहीं करेगा काम | Whatsapp to stop working on some phones from January 2020 | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

1 जनवरी से Whatsapp इन स्मार्टफोन में नहीं करेगा काम

1 फरवरी 2020 से iOS 8 या उससे अधिक पुराने iPhone और 2.3.7 या अधिक पुराने वर्जन वाले किसी भी Android डिवाइस में व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा। कंपनी की तरफ से यूजर्स को मैसेज भेजकर जानकारी दी जा रही है।

Dec 13, 2019 / 11:59 am

Pratima Tripathi

Whatsapp to stop working on some phones from January 2020

Whatsapp to stop working on some phones

नई दिल्ली: दुनियाभर में लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते है ऐसे में आज ये खबर आपको दुखी कर सकता है क्योंकि कंपनी नए साल (1 फरवरी 2020) से iOS 8 या उससे अधिक पुराने iPhone और 2.3.7 या अधिक पुराने वर्जन वाले किसी भी android डिवाइस में व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा। इसके अलावा 31 दिसंबर 2019 से सभी विंडोज फोन में व्हाट्सऐप बंद कर दिया जाएगा।
इसके लिए व्हाट्सऐप की तरफ से यूजर्स को मैसेज लगातार भेजा जा रहा है ताकि नए साल की शुरूआती में किसी तरह के परेशानी का सामना न करना पड़े। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूरोप, अमेरिका, मैक्सिको और साउथ अमेरिका में व्हाट्सऐप में दिक्कत देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें

Samsung Galaxy A71 और Samsung Galaxy A51 लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

गौरतलब है कि हाल ही में WhatsApp ने अपने एंड्रॉयड WhatsApp यूजर्स के लिए फिंगरप्रिंट फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने WhatsApp को फिंगरप्रिंट के जरिए लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। बता दें कि iPhone यूज़र्स के लिए फिंगरप्रिंट रिकग्निशन और फेस आईडी फीचर साल फरवरी 2019 में ही पेश किया जा चुका था।
WhatsApp Fingerprint Lock को ऐनेबल करने के लिए एंड्रॉयड यूजर को सेटिंग्स में जाकर अकाउंट में जाना होगा और फिर प्राइवेसी में फिंगरप्रिंट लॉक को सेलेक्ट करना होगा। फिंगरप्रिंट ऑप्शन को ऐनेबल करने के बाद यूज़र को अपना फिंगरप्रिंट कंफर्म करना होगा। दुनियाभर में एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए ये फीचर जल्द रोल आउट किया जा सकता है। इसके अलावा यूजर इस बात का भी चुनाव कर सकते हैं कि ऐप बंद होने के कितनी देर बाद खुद-ब-खुद लॉक हो जाए, यहां आपको तीन विकल्प मिलेंगे, पहला है तुरंत, दूसरा है एक मिनट बाद और तीसरा विकल्प है, 30 मिनट बाद। इसके अलावा अब यूज़र इस बात का भी चुनाव कर सकते हैं कि सेंडर का मैसेज नोटिफिकेशन में दिखाई दे या फिर नहीं।

Hindi News / Gadgets / Apps / 1 जनवरी से Whatsapp इन स्मार्टफोन में नहीं करेगा काम

ट्रेंडिंग वीडियो