WhatsApp के फीचर्स और अपडेट पर नजर रखने वाली साइट WABetaInfo की मानें तो WhatsApp फिलहाल इस मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। साथ ही इस बात का भी टेस्ट किया जा रहा है कि इस फीचर के ऑन होने पर कॉल कैसे कॉन्फिगर होने लगेगी। इसके अलावा इसकी भी टेस्टिंग चल रही है कि मल्टी डिवाइस में एक ही व्हाट्सएप अकाउंट के लिए कॉलिंग फीचर कैसे काम करेगा।
बता दें कि व्हाट्सएप के मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर को लेकर पहले भी कई बार जानकारियां सामने आ चुकी हैं। बताया जा रहा है कि इस फीचर के रोल आउट होने के बाद यूजर्स एक साथ चार अलग-अलग डिवाइसेज पर एक ही व्हाट्सएप अकाउंट चला सकेंगे। इसके अलावा वेब वर्जन यूज करते समय यूजर्स को प्राइमरी डिवाइस पर एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप क मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर को इनेबल और डिसेबल करने के लिए होगा बटन। व्हाट्सएप में Linked Devices सेक्शन के जरिए मल्टी-डिवाइस सपोर्ट दिया जाएगा। यूजर्स Link a New Device option पर क्लिक करके दूसरे डिवाइस को जोड़ पाएंगे। इसके साथ ही इस फीचर को टॉगल बटन के जरिए इनेबल और डिसेबल भी कर सकेंगे।