फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप ने एक बयान में कहा, यह आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक रिसाइजेबल स्टैंडअलोन विंडो में दिखाई देता है, और हमेशा टॉप पर रहता है, ताकि आप कभी भी ओपन विंडोज में अपने वीडियो चैट को ब्राउजर टैब या स्टैक में न खोएं। कंपनी ने कहा किव्हाट्सएप पर वॉयस और वीडियो कॉल एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड हैं, इसलिए व्हाट्सएप इन्हें सुन या देख नहीं सकता, चाहे आप अपने फोन या अपने कंप्यूटर से कॉल करें।
व्हाट्सएप ने कहा कि वह भविष्य में ग्रुप की वॉयस और वीडियो कॉल को शामिल करने के लिए इस सुविधा का विस्तार करेगा। व्हाट्सएप ने हाल ही में व्हाट्सएप वेब और डेस्कटॉप के लिए एक नई सुरक्षा सुविधा के रोल आउट की घोषणा की है, जिसमें डिवाइस को लिंक करते समय फेस और फिंगरप्रिंट अनलॉक शामिल है। कंपनी ने एक बयान में कहा, “जब आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को अपने कंप्यूटर से जोड़ना चाहते हैं तो यह सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत जोड़ता है।”
बता दें कि Whatsapp जल्द ही कुछ और नए फीचर्स यूजर्स के लिए ला सकता है। इन नए फीचर्स में मल्टी-डिवाइस सपोर्ट (Multi Device Support) से लेकर रीड लेटर (Read Later Feature) तक जैसे 6 फीचर्स शामिल हैं। व्हाट्सएप के मल्टी डिवाइसव सपोर्ट फीचर को लेकर पिछले काफी समय से खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि अब जल्द ही व्हाट्सएप इस फीचर को यूजर्स के लिए जारी कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर की टेस्टिंग बीटा वर्जन में की जा रही है और यह जल्द ही जारी किया जा सकता है। व्हाट्सएप के इस नए फीचर में यूजर्स एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को एक ही समय पर चार डिवाइसेज में चला पाएंगे। बता दें कि फिलहाल एक समय में एक अकाउंट सिर्फ एक ही मोबाइल में चल पाता है।