इसमें वहीं यूजर हिस्सा ले सकते हैं, जिसके पास आइडिया और बिजनेस मॉडल है और वो हर दिन होने वाली दिक्कतों को आसानी से सुलझा सके। इस में भाग लेने की आखिरी तारीख 10 मार्च है। तो देख किसी बात कि आज ही अपने बिजनेस आइडिया को Whatsapp के साथ साझा करें और घर बैठे 1.8 करोड़ रुपये कमाएं।
Whatsapp स्टार्टअप आइडिया चैलेंज में AI, AR VR (ऑगमेंटेड + वर्चुअल रियलिटी), एनालिटिक्स, फूड एंड बेवरेजेज, वेस्ट मैनेजमेंट, मार्केटिंग से ट्रांसपोर्टेशन, फैशन जैसे व्यापारी हिस्सा ले सकते हैं। बता दें कि दुनियाभर में इस ऐप को करीब 1.3 अरब यूजर्स इस्तेमाल करते है, जिसमें से भारत के 20 करोड़ यूजर हैं। गौरतलब है कि कंपनी पिछले साल से बिजनेस प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है और यही वजह है कि अबतक इसे करीब 50 लाख लोग यूज कर रहे हैं। अगर आपने अभी तक इस ऐप को डाउनलोड नहीं किया है तो आज ही गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और इसमें हिस्सा लें।