scriptWhatsapp ने डार्क मोड फीचर को किया रोलआउट, यूजर्स को नहीं आ रहा रास | Whatsapp Rolls Out Dark Mode Feature, Users Are Not Happy | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

Whatsapp ने डार्क मोड फीचर को किया रोलआउट, यूजर्स को नहीं आ रहा रास

Whatsapp ने Dark Mode Feature को किया रोलआउट
डार्क मोड फीचर यूजर्स को नहीं आ रहा रास
नए फीचर को अपडेट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

Mar 06, 2020 / 11:05 am

Pratima Tripathi

Whatsapp rolls out dark mode feature

Whatsapp Dark Mode Feature

नई दिल्ली: दुनियाभर के iOS और ऐंड्रॉयड Whatsapp यूजर्स के लिए Dark Mode Feature रोलआउट कर दिया गया है। अगर अभी तक आपको इस फीचर का अपडेट नहीं मिल पाया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको इसे अपडेट करने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे की आप मिनटों में इस फीचर का लुत्फ उठा सकते हैं।

ऐसे करें फीचर अपडेट

डार्क मोड फीचर के लिए सबसे पहले अपने ऐप को अपडेट करें। इसके बाद ऐप को ओपन करके Setting में जाएं और वहां Chat पर क्लिक करते ही सबसे ऊपर theme का ऑप्शन दिखेगा, जिसमें आपको Light और Dark का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें से आपको Dark पर क्लिक करना है। ऐसा करते ही आपके व्हाट्सऐप में डार्क मोड फीचर एक्टिविटे हो जाएगा।

यूजर्स को नहीं पसंद आ रहा नया फीचर

हालांकि ये फीचर कुछ लोगों को पसंद आ रहा है ,तो कई लोगों को नहीं भी आ रहा है। ट्विटर पर Dark Mode Feature को लेकर यूजर्स अपनी अलग-अलग राय रख रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि डार्क मोड ऐंड्रॉयड पर भद्दा दिख रहा है तो वहीं कई लोगों को इसका कलर पसंद नही आया।

https://twitter.com/jbmeehun/status/1235226398723371008?ref_src=twsrc%5Etfw
फोन की बैटरी जल्द नहीं होगी खत्म

बता दें कि Whatsapp की तरफ से दावा किया गया है कि इसे Readibility और Information Hierarchy को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। डार्क मोड की मदद से आंखों को मैसेजेस पढ़ने में ज्यादा थकान नहीं होगी। इसके अलावा आप इस फीचर को अपने अनुसार ऑन और ऑफ कर सकते हैं। इस फीचर की खासियत है कि ये फोन की स्क्रीन पिक्सल का कम इस्तेमाल करता है और बैटरी जल्दी नहीं खत्म होने देगा।

Hindi News / Gadgets / Apps / Whatsapp ने डार्क मोड फीचर को किया रोलआउट, यूजर्स को नहीं आ रहा रास

ट्रेंडिंग वीडियो