ऐसे करें फीचर अपडेट
डार्क मोड फीचर के लिए सबसे पहले अपने ऐप को अपडेट करें। इसके बाद ऐप को ओपन करके Setting में जाएं और वहां Chat पर क्लिक करते ही सबसे ऊपर theme का ऑप्शन दिखेगा, जिसमें आपको Light और Dark का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें से आपको Dark पर क्लिक करना है। ऐसा करते ही आपके व्हाट्सऐप में डार्क मोड फीचर एक्टिविटे हो जाएगा।
यूजर्स को नहीं पसंद आ रहा नया फीचर
हालांकि ये फीचर कुछ लोगों को पसंद आ रहा है ,तो कई लोगों को नहीं भी आ रहा है। ट्विटर पर Dark Mode Feature को लेकर यूजर्स अपनी अलग-अलग राय रख रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि डार्क मोड ऐंड्रॉयड पर भद्दा दिख रहा है तो वहीं कई लोगों को इसका कलर पसंद नही आया।