इस नए फीचर के रोल आउट होने के बाद यूजर्स को व्हाट्सएप वेब ओपन करने के लिए वेरिफिकेशन करना होगा। ये वेरिफिकेशन फिंगरप्रिंट स्कैनिंग या फिर फेस रिकगनिशन से की जाएगी। बताया जा रहा है कि ये फीचर इसी हफ्ते यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। इसके बाद व्हाट्सएप का वेब वर्जन पहले से ज्यादा सिक्योर हो जाएगा।
पहले व्हाट्सएप का वेब वर्जन यूज करने के लिए यूजर्स को क्यूआर कोड स्कैन करना होता था और व्हाट्सएप उनके कंप्यूटर पर ओपन हो जाता था। अब इस नए फीचर के रोल आउट होने के बाद यूजर्स को अपना अकाउंट व्हाट्सएप वेब या डेस्कटॉप से जोड़ने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करने से पहले फोन पर फेस या फिंगरप्रिंट अनलॉक का यूज करना होगा। अब सिर्फ क्यूआर कोड स्कैन करने से व्हाट्सऐप वेब यूज नहीं किया जा सकेगा।
व्हाट्सएप वेब को डेस्कटॉप में अपना अकाउंट लिंक करने के लिए व्हाट्सएप ओपन करना होगा। इसके बाद ऊपर की तरफ राइट साइड में दिए गए तीन डॉट पर टैप कर सेटिंग्स में जाना होगा। यहां आप व्हाट्सऐप वेब या डेस्कटॉप पर क्लिक करें। यहां आपको लिंक ए डिवाइस का विकल्प मिलेगा, उस पर टैप करें। इसके बाद आपको फोन के बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन प्रोसेस को फॉलो करना होगा। इसके बाद क्यूआर कोड स्कैन कर अपना व्हाट्सएप अकाउंट डेस्कटॉप पर चला पाएंगे।