scriptजर्मनी ने दिए वॉट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी पर रोक के आदेश, क्या हम भी उठाएंगे कदम ? | WhatsApp privacy policy dispute issue | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

जर्मनी ने दिए वॉट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी पर रोक के आदेश, क्या हम भी उठाएंगे कदम ?

प्राइवेसी पॉलिसी स्वीकार नहीं करने पर ये सर्विसेज बंद हो जाएंगे…1 – पॉलिसी स्वीकार नहीं करने वाले यूजर्स अपनी चैट लिस्ट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे।2 – वॉयस और वीडियो कॉल नहीं कर पाएंगे न उसका जवाब दे पाएंगे।3 – मैसेज और कॉल बंद, मैसेज को पढ़ या उसका रिप्लाई नहीं कर सकेंगे।

May 15, 2021 / 09:20 pm

विकास गुप्ता

जर्मनी ने दिए वॉट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी पर रोक के आदेश, क्या हम भी उठाएंगे कदम ?

जर्मनी ने दिए वॉट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी पर रोक के आदेश, क्या हम भी उठाएंगे कदम ?

नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप की शनिवार से लागू होने वाली नई प्राइवेसी पॉलिसी पर जर्मनी ने तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध की घोषणा कर डेटा प्रोसेसिंग पर रोक लगा दी है। वॉटसऐप ने अपनी शर्तों के साथ ‘स्वीकार करो या ऐप छोड़ो’ के एकाधिकारवादी रवैए को नई प्राइवेसी पॉलिसी में शामिल किया है। बड़ा सवाल कि क्या भारत में भी सरकारी स्तर पर वॉट्सऐप नीतियों पर जर्मनी की तरह रोक की पहल की जाएगी?

स्वीकार करनी होगी पॉलिसी –
प्राइवेसी पॉलिसी स्वीकार नहीं करने वाले यूजर्स के फीचर्स बंद होने के बाद उन्हें इसे स्वीकार करना ही पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि नई पॉलिसी के अनुसार यूजर द्वारा अपलोड, सबमिट, स्टोर, सेंड या रिसीव किए कंटेंट का कंपनी इस्तेमाल कर डेटा शेयर कर सकती है।

15 मई के बाद फीचर होने लगेंगे कम –
पॉलिसी स्वीकार नहीं करने वाले यूजर्स का अकाउंट डिलीट नहीं होगा। द गार्डियन के अनुसार प्राइवेसी पॉलिसी स्वीकार नहीं करने वाले यूजर्स 15 मई के कुछ हफ्तों बाद एक-एक कर फीचर्स की सीमित उपलब्धता ही पा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि 15 मई से लागू होने वाली नई प्राइवेसी पॉलिसी को वॉट्सऐप आधिकारिक रूप से टाल चुकी है।

Hindi News / Gadgets / Apps / जर्मनी ने दिए वॉट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी पर रोक के आदेश, क्या हम भी उठाएंगे कदम ?

ट्रेंडिंग वीडियो