वॉट्सऐप पर चैनल्स के लिए किन फीचर्स को किया गया लॉन्च?
वॉट्सऐप ने हाल ही में चैनल्स के लिए 3 नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। आइए नज़र डालते हैं इन फीचर्स पर….
पोल्स :- इस फीचर के ज़रिए वॉट्सऐप पर चैनल्स पोल्स का इस्तेमाल कर सकेंगे और किसी भी विषय पर अपने फॉलोअर्स से राय जानने के लिए पोल्स का इस्तेमाल करते हुए उनसे वोटिंग करा सकते हैं।
वॉइस नोट्स :- इस फीचर के ज़रिए वॉट्सऐप पर चैनल्स वॉइस नोट्स पोस्ट कर सकेंगे। इस फीचर के ज़रिए वॉट्सऐप पर चैनल्स अपनी सर्विस या किसी भी अन्य विषय पर अपने फॉलोअर्स को वॉइस नोट्स के ज़रिए जानकारी दे सकेंगे।
शेयरिंग अपडेट्स ऑन स्टेटस :- इस फीचर के ज़रिए वॉट्सऐप पर चैनल्स स्टेटस पर अपडेट्स भी शेयर कर सकेंगे। इस फीचर का इस्तेमाल करते हुए चैनल्स अपने फॉलोअर्स के लिए स्टेटस पर समय-समय पर अपडेट्स के ज़रिए जानकारी दे उपलब्ध करा सकेंगे।
चैनल्स को मिलेगा फायदा
वॉट्सऐप ने पिछले साल जून में ही चैनल फीचर लॉन्च किया था। यह बड़े ऑर्गेनाइजेशंस, बिज़नेस, नेता, सेलेब्स आदि को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया था। चैनल फीचर से इन सभी को वॉट्सऐप पर लोगों से कनेक्ट करने का मौका मिला। अब वॉट्सऐप के इन नए फीचर्स से चैनल्स को लोगों से बेहतरीन तरीके से कनेक्ट करने का मौका मिलेगा जिससे उन्हें काफी फायदा भी होगा।