WhatsApp Coronavirus Information Hub ( whatsapp.com/coronavirus ) को खास करके स्वास्थ्य कर्मियों, शिक्षकों, सामुदायिक नेताओं, गैर-लाभकारी संस्थाओं, स्थानीय सरकारों और स्थानीय कारोबारों के लिए तैयार किया गया है ताकि उन्हें कोरोना वायरस से जुड़ी साधारण जानकारी और अच्छे आइडिया मिल सके।
Coronavirus: अगर कर रहे हैं Work from Home तो इस्तेमाल करें Apple के ये Apps
बता दें कि WhatsApp ने Poynter इंस्टीट्यूट के इंटरनेशनल फैक्ट-चैकिंग नेटवर्क (IFCN) को 1 मिलियन डॉलर (7.44 करोड़ रुपये ) का डोनेशन दिया है, जो Covid-19 से जुड़े फेक न्यूज को फैलने से रोकेगी। गौरतलब है कि दुनियाभर में व्हाट्सऐप यूजर्स की संख्या में लगातार इजाफ हो रहा है और इसी को देखते हुए कंपनी ने ये वेबपेज तैयार किया है ताकि इस वायरस से जुड़े गलत खबर लोगों तक न पहुंच पाए।
गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख को पार कर चुकी है और 8000 से ज्यादा लोगों की इस संक्रमण से जान जा चुकी है। बता दें कि भारत सरकार ने अधिकारियों को ऐहतियातन सरकारी कामकाज करने के लिए मिलने-जुलने और बैठकें कम करके वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों घर से काम करने की सलाह दी है ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।