आपको बता दें Proto नामक भारतीय स्टार्टअप के जरिए Checkpoint Tripline को लॉन्च किया गया है। इस नए सर्विस के तहत भारतीय यूजर्स एक व्हाट्सएप नंबर पर किसी भी ख़बर की प्रमाणिकता के बारे में आसानी से पता लगा सकेंगे। इसके लिए यूजर्स चेकप्वाइंट के व्हाट्सएप नंबर (+91-9643-000-888) पर किसी भी कंटेंट को मैसेज कर सकते हैं। इसके बाद कंपनी आपके द्वारा मैसेज किए गए कंटेंट की सत्यता की जांच करेगी और फिर यूजर को मैसेज के जरिए बताएगी कि वह कंटेंट सही है या गलत।
अभी फिलहाल यह नया फीचर हिन्दी, तेलुगु, बंगाली और मलयालम भाषा में काम करेगा। इस सेवा के तहत यूजर्स फोटो, वीडियो, वीडियो लिंक्स और टेक्स्ट मैसेज जैसे ख़बरों की सत्यता के बारे में जान सकेंगे। इस नए फीचर को लेकर Proto ने जानकारी दी है कि वह फर्जी खबरों की सही जानकारी के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहा है। आपको बता दें इस परियोजना के बाद, प्रोटो अन्य संगठनों को इस परियोजना के डिजाइन और संचालन से सीखने में मदद करने के लिए इंटरनेशनल सेंटर फॉर जर्नलिस्ट्स को सीखने की पेशकश करने की योजना बना रहा है।