आपकी गर्लफ्रेंड की करंट लोकेशन से लेकर फ्लोर की डीटेल भेजता है ये ऐप, आज ही करें डाउनलोड इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ Oneplus 6T आज होगा लॉन्च, यहां जानें सबकुछ वेबटेइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक वेकेशन मोड उपभोक्ताओं को बिना किसी रुकावट के छुट्टियों का आनंद लेने की सुविधा देगा। इसके तहत जब उपभोक्ता छुट्टी पर होंगे तो यह फीचर सभी चैट्स और नॉटिफिकेशन को म्यूट कर देगा। यह फीचर उपभोक्ता के फेसबुक पर एक्टिवेट रहने के दौरान ही उसके चैट्स को म्यूट कर देगा और वो अर्काइव में चले जाएंगे। यानी नया मैसेज आने पर पुराना वाला अर्काइव में चला जाएगा। इन चैट्स को देखने के लिए प्रिव्यू मैसेज नोटिफिकेशन ऑप्शन आएगा।
इस फीचर की मदद से ये चेक किया जा सकता है कि कौन मैसेज चेक कर रहा है, लेकिन इस फीचर को लॉन्च होने में अभी कुछ समय बाकी है क्योंकि WhatsApp अभी इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर को कुछ ही महीनों में Android और iOS के लिए जारी किया जा सकता है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को काफी फायदा मिलेगा।