वाॅट्सऐप पर स्टोरेज स्पेस और डाटा को सेव करने के तरीकें
वाॅट्सऐप पर यूज़र्स इन आसान स्टेप्स को फॉलो करते हुए मीडिया विज़िबिलिटी को ऑफ कर सकते हैं।
Storage Space and Data: वाॅट्सऐप पर अक्सर ही हम दूसरे यूज़र्स को मल्टीमीडिया फाइल्स भेजते हैं और रिसीव भी करते हैं। ऐसे में कई बार हमारे स्मार्टफोन पर ज़रूरत से ज़्यादा मल्टीमीडिया फाइल्स जमा हो जाती हैं। इससे फोन का स्टोरेज स्पेस और डाटा भी कम हो जाता है। पर दो आसान ट्रिक्स है जिनकी मदद से हम अपने फोन के स्टोरेज स्पेस और डाटा को सेव और व्यवस्थित रूप से मैनेज कर सकते हैं।
•Jul 30, 2021 / 04:58 pm•
Tanay Mishra
WhatsApp Tricks: Settings to save storage space and data
वाॅट्सऐप पर स्टोरेज स्पेस और डाटा को सेव करने के तरीकें
Hindi News / Gadgets / Apps / WhatsApp: स्टोरेज स्पेस और डाटा को कैसे करें सेव, जानिए आसान ट्रिक्स