Facebook के फीचर्स :
फेसबुक ने अपने यूजर्स का निजी डेटा सुरक्षित रखने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर कई सारे फीचर्स जोड़े हैं। आप प्रोफाइल लॉक लगाकर अपनी प्रोफाइल फोटो को सेव रख सकते हैं। इससे फायदा ये होगा कि कोई भी आपकी प्रोफाइल डाउनलोड नहीं कर पाएगा। इसके अलावा आप टू स्टेप ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करके प्रोफाइल को सुरक्षित रख सकते हैं। अगर कोई आपकी प्रोफाइल को खोलने की कोशिश करेगा तो यह फीचर आपको इसकी जानकारी दे देगा।
ये भी पढ़ें : Jio ने पहली बार इन दो नए Prepaid Plans में शामिल की यह सुविधा, जानिये
Instagram के सिक्योरिटी फीचर्स :
इंस्टाग्राम के प्लेटफॉर्म पर अनेक सिक्योरिटी फीचर्स हैं। इंस्टाग्राम यूजर को लॉगिन गतिविधि पर नजर रखने की सुविधा देता है। आप लॉग-इन एक्टिविटी फीचर के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आपके अकाउंट को कहां से लॉग-इन किया गया है।
इसके लिए आप ऐप की सेटिंग में जाएं और लॉग-इन एक्टिविटी पर क्लिक करें। इसके बाद आपको उन डिवाइसेज की जानकारी मिल जाएगी, जहां से आपके अकाउंट को लॉग-इन किया गया है। इसके अलावा आप उन यूजर्स को ब्लॉक कर सकते हैं, जो आपके पोस्ट पर गलत कमेंट करते हैं या आपको बार-बार मैसेज भेजकर परेशान करते हैं।
WhatsApp के सुरक्षा फीचर्स :
आप मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर उपलब्ध फिंगरप्रिंट लॉक की मदद से आपने पर्सनल डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर आपको टू-स्टेप-वेरिफिकेशन फीचर मिलेगा। यह फीचर सुनिश्चित करता है कि आपका व्हाट्सएप नंबर छह अंकों का पिन डालने के बाद ही किसी भी डिवाइस पर एक्टिव होगा। टू-स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल करने के लिए व्हाट्सएप सेटिंग्स> अकाउंट> टू स्टेप वेरिफिकेशन पर जाएं और फिर इनेबल पर टैप करें।
इसके बाद व्हाट्सएप को आपको छह अंकों का एक्टिवेशन कोड दर्ज करना होगा। यदि आप कभी भी कोड भूल जाते हैं तो आपको कोड को पुनर्प्राप्त करने में सहायता के लिए आपको एक ईमेल पता दर्ज करने का विकल्प भी मिलता है।