बता दें कि व्हाट्सएप ने नई पॉलिसी अपडेट को स्वीकार करने की अंतिम तारीख 8 फरवरी तय की थी। लाखों यूजर्स को नई पॉलिसी एक्सेप्ट करने का मैसेज भी मिला है। बता दें कि व्हाट्सएप ने नई पॉलिसी को लेकर साफ कह दिया था कि जो यूजर्स नई पॉलिसी को स्वीकार नहीं करेंगे, उन्हें 8 फरवरी के बाद अपना व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करना पड़ेगा। लेकिन अब विरोध को देखते हुए कंपनी पॉलिसी अपडेट की अंतिम तारीख को बढ़ाने का निर्णय लिया है।
बता दें कि व्हाट्सएप ने 5 जनवरी को नई प्राइवेसी पॉलिसी को यूजर्स के बीच रोल आउट किया था। अब विरोध और कंफ्यूजन को देखते हुए कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी किया है। इस स्टेटमेंट में कहा गया है कि हम अपनी प्राइवेसी पॉलिसी एक्सेप्ट करने की डेट को हटा रहे हैं। पॉलिसी को एक्सेप्ट और रिव्यू करने की तारीख अब 8 फरवरी से आगे की जा रही है। वे अब 15 मई तक इसे प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट कर सकते हैं।
व्हाट्सएप का कहना है कि डाटा शेयरिंग को लेकर पारदर्शिता रहेगी। बता दें कि पहले इस तरह की खबरें सामने आई थी कि व्हाट्सएप यूजर्स का डाटा फेसबुक और उसकी अन्य कंपनियों को शेयर किया जाएगा। इस बारे में व्हाट्सएप का कहना है कि नए अपडेट में यूजर को कई नए ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें यूजर को डाटा इकट्ठा करने और उसके इस्तेमाल को लेकर पारदर्शिता रखी जाएगी। साथ ही व्हाट्सएप का कहना है कि पर्सनल चैट्स शेयर नहीं की जाएगी। यूजर्स की पर्सनल चैट पहले की तरह ही एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड रहेंगी।