रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सएप ने 1 जनवरी से 31 जनवरी 2022 के बीच अकाउंट्स पर बैन लगाया था। इससे पहले मैसेजिंग ऐप ने दिसंबर में 20 लाख से ज्यादा अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा था कि नए आईटी नियम 2021 का पालन करते हुए ये कार्रवाई की गई है।
फेसबुक ने 1 करोड़ से ज्यादा अकाउंट्स पर लगाया बैन:
आपको बता दें कि सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक जिसे अब मेटा के नाम से जाना जाता है, उसने भी 1.16 करोड़ अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया था। इनमें उत्पीड़न, आतंकवाद और सुसाइड को बढ़ावा देने वाले अकाउंट्स शामिल हैं। इसके अलावा इंस्टाग्राम ने भी 32 लाख अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की।
जल्द बदलने वाला है यह फीचर :-
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, व्हाट्सएप अपने सबसे खास मैसेज डिलीट फीचर में बदलाव लाने की तैयारी कर रही है। इस बदलाव के बाद व्हाट्सएप यूजर्स कभी भी भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकेंगे। वर्तमान में यूजर्स को भेजे गए मैसेज को डिलीट करने के लिए एक घंटे का समय मिलता है। फिलहाल, इस फीचर में बदलाव को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।