scriptएंटी ट्रस्ट आरोपों पर Google ने अमरीकी जस्टिस डिपार्टमेंट को दिया यह जवाब | We pay Big Tech to promote our services says Google on lawsuit | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

एंटी ट्रस्ट आरोपों पर Google ने अमरीकी जस्टिस डिपार्टमेंट को दिया यह जवाब

गूगल ने इन आरोपों पर जवाब दिया है। गूगल ने कहा है कि अन्य व्यवसायों की ही तरह उनकी कंपनी भी अपनी सेवाओं के प्रचार के लिए भुगतान करती है।

Oct 22, 2020 / 10:55 pm

Mahendra Yadav

Google

Google

अमरीकी जस्टिस डिपार्टमेंट और 11 राज्यों के अटॉर्नी जनरल ने (Google) गूगल के एकाधिकार को चुनौती देते हुए केस दायर किया है। गूगल पर आरोप लगाए गए हैं कि यह कथित तौर पर ऑनलाइन खोज में प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ता हितों को नुकसान पहुंचाने के लिए अपने वर्चस्व का दुरुपयोग कर रहा है। अब गूगल ने इन आरोपों पर जवाब दिया है। गूगल ने कहा है कि अन्य व्यवसायों की ही तरह उनकी कंपनी भी अपनी सेवाओं के प्रचार के लिए भुगतान करती है।
आई लेवल शेल्फ को नियंत्रित करती हैं अन्य कंपनियां
डिजिटल सर्विसेज में, जब आप कोई डिवाइस खरीदते हैं, तो इसमें ऑनलाइन सर्च से संबंधित एक होम स्क्रीन आई लेवल शेल्फ होता है, यानि कि स्क्रीन पर आंखों के बिल्कुल बराबर सामने आने वाला एक काउंटर। गूगल में मुख्य कानूनी अधिकारी के रूप में कार्यरत केंट वॉकर ने कहा कि मोबाइल में एप्पल सहित एटीएंडटी, वेरिजॉन, सैमसंग और एलजी जैसी कंपनियां इस शेल्फ को नियंत्रित करती हैं। वहीं डेस्कटॉप में यही काम माइक्रोसॉफ्ट करता है।
यह भी पढ़ें—Google ने बंद किया अपना यह पॉपुलर एप, इमरजेंसी में जोड़ता था प्रियजनों से

google2.png
हमारा कॉन्ट्रैक्ट अलग नहीं
अब गूगल इसी आई लेवल शेल्फ के लिए इन्हीं में से कई कंपनियों के साथ मोलभाव करता है। वॉकर आगे कहते हैं, एप्पल और अन्य डिवाइस निर्माताओं व कैरियर्स सहित हमारा यह कॉन्ट्रैक्ट किसी भी उस अनुबंध या करार से भिन्न नहीं है, जो परंपरागत ढंग से अन्य कई कंपनियों द्वारा सॉफ्टवेयर वितरण के लिए किया जाता रहा है। वॉकर ने आगे कहा कि इन्हीं अनुबंधों के लिए माइक्रोसॉफ्ट की कंपनी बिंग सहित कई अलग-अलग सर्च इंजन हमारे प्रतिस्पर्धी हैं और हमारे अनुबंध इन्हीं प्रतिपक्षी समीक्षाओं में बार-बार खरी उतरी है।
यह भी पढ़ें—Trusted Contacts के बाद गूगल ने बंद किया Nest secure alarm

सर्च इंजन से एप्पल कमाता है सालाना 700 करोड़
वॉकर ने बताया कि आईओएस और सीरी के लिए डिफॉल्ट सर्च इंजन बनने के चलते एप्पल की गूगल से सालाना 700 करोड़ डॉलर की आमदनी होती है। जबकि आईओएस और सीरी में डिफॉल्ट सर्च इंजन की भूमिका निभाने के लिए गूगल सालाना 700 करोड़ डॉलर की राशि कंपनी को चुकाती है। एप्पल के डिवाइसों से विज्ञापनों के चलते हो रही आय का सालाना 2500 करोड़ डॉलर गूगल को मिलता है, जो कि कुल आय का लगभग 30 प्रतिशत है। वॉकर के कहने का आशय यहां यह है कि कुल मिलाकर यह व्यवसाय का एक मिलाजुला रूप है, यहां कोई किसी पर हावी नहीं है।

Hindi News / Gadgets / Apps / एंटी ट्रस्ट आरोपों पर Google ने अमरीकी जस्टिस डिपार्टमेंट को दिया यह जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो