बिना टाइप किए Android यूजर्स ऐसे भेजें WhatsApp मैसेज :
1. व्हाट्सएप मैसेज भेजने के लिए गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करें।
2. अब हाय गूगल बोलें।
3. इसके बाद उस कॉन्टैक्ट का नाम लेकर गूगल असिस्टेंट को कमांड दें, जिसे आप व्हाट्सएप पर मैसेज भेजना चाहते हैं।
4. बोलकर गूगल असिस्टेंट को अपना मैसेज बताएं।
5. इतना करने के बाद गूगल असिस्टेंट आपसे व्हाट्सएप पर मैसेज सेंड करने या उसमें बदलाव करने के लिए पूछेगी।
6. अगर आप व्हाट्सएप मैसेज में बदलाव करना चाहते हैं तो दोबारा बोलकर मैसेज गूगल को बताएं। अन्था हां कहकर गूगल असिस्टेंट को मैसेज भेजने के लिए कहें। इसके बाद आपका मैसेज चला जाएगा।
ये भी पढ़ें : एक मोबाइल पर चलाना चाहते हैं दो WhatsApp अकाउंट, अपनाएं ये सिंपल ट्रिक
बिना टाइप किए iPhone यूजर्स ऐसे भेजें WhatsApp मैसेज :
1. व्हाट्सएप मैसेज भेजने के लिए एप्पल सिरी को एक्टिवेट करें।
2. अब हाय सिरी बोलकर कमांड दें।
3. इसके बाद उस कॉन्टैक्ट का नाम लेकर सिरी को कमांड दें, जिसे आप व्हाट्सएप पर मैसेज भेजना चाहते हैं।
4. मैसेज बोलकर सिरी को बताएं।
5. इतना करने के बाद एप्पल सिरी आपके व्हाट्सएप मैसेज को भेज देगा।