scriptइस ऐप से फोन वीडियो में कर सकते हैं हॉलीवुड स्टाइल एडिटिंग वो भी बिलकुल फ्री | use this lite app for hollywood style video editing | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

इस ऐप से फोन वीडियो में कर सकते हैं हॉलीवुड स्टाइल एडिटिंग वो भी बिलकुल फ्री

हम आपको ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसपर आप अपनी तस्वीर और वीडियो का बैग्राउंड आसानी से बदल सकते हैं।

Jun 12, 2018 / 02:58 pm

Vineet Singh

hollywood editing

इस ऐप से फोन वीडियो में कर सकते हैं हॉलीवुड स्टाइल एडिटिंग वो भी बिलकुल फ्री

नई दिल्ली: अब तक आपने सैकड़ों हॉलीवुड फिल्में देखी होंगी जिनमें ऐसा एक्शन होता है जो आपके होश उड़ाने के लिए काफी होता है। बता दें कि इन फिल्मों का ज्यादातर एक्शन किसी आउटडोर लोकेशन पर नहीं बल्कि किसी बंद कमरे में क्रोमा पर शूट किया जाता है। यह एक तरह का हरे रंग का पर्दा होता है जिसे चारों तरफ लगाकर इसी पर वीडियो शूट किए जाते हैं जिससे इसमें एडिटिंग की जा सके। अगर आप भी अपने वीडियो को क्रोमा पे शूट करना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसपर आप अपनी तस्वीर और वीडियो का बैग्राउंड आसानी से बदल सकते हैं।
Adidas और Puma की छुट्टी कर देगा Xiaomi का नया जूता, कीमत इतनी कम नहीं होगा यकीन

क्या होता है क्रोमा

दरअसल क्रोमा हरे रंग का मामुली सा पर्दा होता है जिसे बैग्राउंड में लगाया जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि हरे और नीले रंग पर एडिटिंग करना काफी आसान होता है और इसपर आसानी से बैग्राउंड को बदला जा सकता है। इसपर शूट किए गए नॉर्मल वीडियो में एडिटिंग की मदद से पानी, झरना, समुद्र या आसमान जैसे दृश्य दिखाए जा सकते हैं।
पॉकेट में आसानी से आ जाता है ये पोर्टेबल प्रिंटर, कीमत इतनी कम जानकार उड़ जाएंगे होश

क्रोमा-की ऐप है समाधान

अगर आप भी किसी हॉलीवुड फिल्म की तरह अपनी तस्वीर का बैग्राउंड बदलना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर ‘क्रोमा-की’ ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। अब आप जो भी वीडियो डाउनलोड करेंगे उस वीडियो का बैग्राउंड इस ऐप की मदद से बदल सकते हैं। तो अब देर किस बात की है, अगर आप भी अपने वीडियो में हॉलीवुड स्टाइल के इफेक्ट्स डालना चाहते हैं तो आज ही इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप बैग्राउंड चेंज करने के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

Hindi News / Gadgets / Apps / इस ऐप से फोन वीडियो में कर सकते हैं हॉलीवुड स्टाइल एडिटिंग वो भी बिलकुल फ्री

ट्रेंडिंग वीडियो