Twitter अल्गोरिथम हुआ ओपन सोर्स
हाल ही में ट्विटर का अल्गोरिथम ओपन सोर्स हो गया है। एलन ने कुछ समय पहले ही ऐसा करने के बारे में कहा था एयर अब उन्होंने ऐसा कर भी दिया है। ऐसा ट्विटर पर पहली बार हुआ है। सिर्फ ट्विटर ही नहीं, किसी भी ऐप/वेबसाइट पर अल्गोरिथम पहली बार ओपन सोर्स हुआ है। हालांकि अभी सिर्फ रिकमेंडेशन कोड ही सोर्स हुआ है।
Twitter पर वर्ल्डवाइड लॉन्च हुआ नया फीचर, बिज़नेस ऑर्गेनाइजेशन्स के लिए हो सकता है बेहद काम का साबित
आने वाले हफ्तों में होगा पूरी तरह से ओपन सोर्स एलन ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले हफ्तों में ट्विटर अल्गोरिथम पूरी तरह से ओपन सोर्स हो जाएगा। इस ओपन सोर्स में उन सभी फैक्टर्स के बारे में ओपन सोर्स से पता चलेगा जिनसे ट्विटर पर ट्वीट दिखाई देते हैं।
यूज़र्स को क्या होगा फायदा?
ट्विटर अल्गोरिथम के ओपन सोर्स होने से यूज़र्स को भी फायदा मिलेगा। इससे सोशल मीडिया पर पारदर्शिता बढ़ेगी। ट्विटर अल्गोरिथम के बारे में अक्सर ही यूज़र्स को जिज्ञासा रहती है। ऐसे में ट्विटर अल्गोरिथम के ओपन सोर्स होने से यूज़र्स को पता चलेगा कि यह कैसे काम करता है और कैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट दिखाई देते हैं।