एनालिटिक्स फर्म App Annie हर साल सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किए जाने एप्स की लिस्ट जारी करती है। इस बार भी यह लिस्ट जारी की गई है। इसमें टिकटॉक नंबर 1 पर है। टिकटॉक को इस साल ग्लोबली सबसे ज्यादा बार Android और ios पर डाउनलोड किया गया है। इस मामले मेें टिकटॉक ने पिछले कई सालों से नंबर 1 पर रही फेसबुक को भी पीछे छोड़ दिया है।
बता दें कि पिछले साल इस लिस्ट में फेसबुक नंबर 1 पर थी। फेसबुक पिछले साल ग्लोबली सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया जाने वाला एप था। वहीं इस बार फेसबुक इस मामले में दूसरे नंबर है। टिकटॉक के बाद इस साल फेसबुक को ग्लोबली सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया। वहीं, तीसरे स्थान पर फेसबुक की स्वामित्व वाल एप व्हाट्सएप है। वहीं App Annie का मानना है कि अगले साल टिकटॉक 1 बिलियन यानि की 100 करोड़ मंथली यूजर्स का आंकड़ा पार कर सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल भी टिकटॉक का दबदबा रह सकता है। वहीं, इस साल एक वीडियो कॉलिंग एप को भी खूब डाउनलोड किया गया। बता दें कि कोरोना काल में वीडियो कॉलिंग एप जूम काफी लोकप्रिय हुआ था। कोविड-19 की शुरुआत में वर्चुअली कनेक्ट होना के लिए यूजर्स ने इस एप का इस्तेमाल किया। इसी वजह से जूम वीडियो कॉलिंग ऐप 219वें पायदान से सीधे चौथे पायदान पर पहुंच गया है। सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किए गए एप्स की लिस्ट में गूगल मीट का भी नाम शामिल किया गया है।
वहीं भारत की बात करें तो चाइनीज एप टिकटॉक बैन होने के बाद मेड इन इंडिया शॉर्ट वीडियो एप भी काफी पॉपुलर हो रहे हैं। टिकटॉक बैन होने के बाद शॉर्ट वीडियो एप चिंगारी की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हो रहा है। इसके यूजर बेस में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसके अलावा share chat एप भी पॉपुलर हो रही है। वीडियो कॉलिंग और शॉर्ट वीडियो एप्स के अलावा ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग एप्स के डाउनलोड्स में भी काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।